जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस के पांच दिवसीय भव्य आयोजन का रविवार को पत्रकारों के सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पत्रकारों की वर्षों से लम्बित आवास योजना का शीघ्रता से निराकरण करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि वे इस सम्बन्ध में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की भावना से अवगत करवाएंगे। उन्होने कहा कि देश में बढ़ते कार्पोरेट युग में लोकतंत्र को बचाने की भूमिका सिर्फ मीडिया निभा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियओं, सम्मानित पत्रकारों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में पत्रकार आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के समय पत्रकारों की आवास योजना लागू हुई थी। जिसमें जेडीए द्वारा आंवटन राशि जमा कर लौटरी सिस्टम से 571 पत्रकारों को आवास आवंटित कर दिए। आवास की यह योजना काफी समय से लम्बित है। मुझे उम्मीद है, कि राज्य सरकार शीघ्र पत्रकारों को भूखण्ड देकर पत्रकारों की दीपावली मनवाएगी।
समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मीडिया फ्रेण्डली है। कांग्रेस सरकार के पिछलें कार्यकाल के दौरान पत्रकार सम्मान योजना लागू की गई। पत्रकारों की आवास योजना के लिए मैं और डॉ. महेश जोशी आपके वकील बनकर पुरजोर पैरवी करेंगे।
इससे पूर्व समारोह के शुभारम्भ पर अथर्व भट्ट की मोहनवीणा वादन एवं बनारस के तबला वादक अभिषेक मिश्रा की संगत ने सबको मोहित कर लिया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। महासचिव रघुवीर जांगिड़, समारोह संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा एवं गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया। महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार जताया।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope