जयपुर। कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच गुटबाजी खत्म नहीं हो रही है। दिल्ली में समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पायलट ने नाराजगी जताते हुए कहा-जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में बहुत देरी हो रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी को इस मामले में जल्दी फैसला लेना होगा। 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक नहीं होने देने के लिए जिम्मेदार शांति धारीवाल, महेश जोशी व धर्मेंद्र राठौड़ का हवाला देते हुए पायलट ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही बता सकते हैं कि कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
इस मामले में पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि यह मामला अभी पेंडिंग है। इस बात को भी दो महीने बीत चुके हैं। शांति धारीवाल इस मुद्दे पर बोल चुके हैं कि हमने आलाकमान को अपना जवाब पेश कर दिया है। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आलाकमान हमारे जवाब से संतुष्ट हैं।
अनुशासन के इस मामले में क्या कार्रवाई होगी और पायलट समेत अन्य नेता क्या स्टेंड लेते हैं…चुनावी साल में तीन बड़े नेताओं पर कार्रवाई करना कितना संभव होगा…या इन नेताओं के बीच कोई सहमति बनेगी। यह वक्त ही बताएगा।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope