• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पायलट का 5वां प्रश्न - कैसे हुआ पिछले चार सालों में 2 लाख 29 हजार करोड़ का कर्जा

Pilot 5th question - How did the loan of 2 lakh 29 thousand crore in the last four years - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पांचवा प्रश्न पूछा है कि ‘‘पिछले चार सालों में प्रदेश को 2 लाख 29 हजार करोड़ के कर्ज में डुबोकर मुख्यमंत्री राजस्थान का गौरव बढ़ाने का दावा कैसे कर सकती हैं ?’’

पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीते विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी चुनावी कार्यक्रमों में अनेकों बार कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश पर 1 लाख 25 हजार करोड़ रूपये का कर्ज डालकर इसे बीमारू राज्य बना दिया है, लेकिन सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार बनने के बाद अपने पहले बजट में जो वित्तीय स्थिति बताई उसके अनुसार प्रदेश पर कर्ज 1 लाख 9 हजार करोड़ रूपये ही था। इस प्रकार सीएम वसुंधरा राजे ने जनता को चुनावी सभाओं में भ्रमित करने का प्रयास किया था और बड़े-बड़े वादे कर विकास के सपने दिखाए थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण पिछले चार सालों में प्रदेश पर कर्ज 2 लाख 29 हजार करोड़ रूपये हो गया है जो कि भाजपा सरकार के 2018-2019 के बजट में स्पष्ट रूप से वर्णित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि प्रदेश पर निरन्तर कर्ज बढ़ाकर किस आधार पर वे प्रदेश को विकसित करने के दावे कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश का राजकोषीय घाटा भी नियंत्रण से बाहर हो गया है जिसके कारण सरकार का वित्तीय संतुलन गड़बड़ा गया है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्ज में डूबे होने के कारण निजी निवेश भी आकर्षित नहीं हो रहा है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं आने से रोजगार सृजन के अवसरों से प्रदेश की जनता वंचित है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण प्रदेश की जनता की क्रय शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है और उद्योग धंधे चौपट हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को झूठी बयानबाजी से बाज आना चाहिए और कांग्रेस की विकासोन्नमुखी योजनाओं व कार्यक्रमों को ठप्प कर प्रदेश के विकास को बाधित करने के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार को भाजपा के राज के वित्तीय कुप्रबंधन पर सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pilot 5th question - How did the loan of 2 lakh 29 thousand crore in the last four years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, rajasthan congress, sachin pilot, chief minister vasundhara raje, cm raje, rajasthan chief minister vasundhara raje, rajasthan chunav-2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved