करौली। विवाहिता से घर में घुसकर दुष्कर्म करने के आरोपी की गिरफ्तारी मांग सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सपोटरा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा का धरना होली का त्योहार होने के बावजूद जारी रहा। इस दौरान विधायक ने इसे काली होली बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के किसी प्रतिनिधि ने धरने को समाप्त करने के लिए कोई का प्रयास नही किए। साथ ही उनकी एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपोटरा विधायक ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं तो दुष्कर्म के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और सार्वजनिक मंच पर भी भाषण दे रहे हैं। लेकिन पुलिस को आरोपी नहीं मिल रहे। यह पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने करौली से गायब हुए बच्चे का 5 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने काली होली मनाते हुए धरना जारी रखने का आह्वान किया है। धरना स्थल पर दर्जनों ग्रामीण भी विधायक के साथ मौजूद रहे।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope