जयपुर। उद्योग विभाग के फील्ड अधिकारियों की परफोर्मेंस को अब रेंकिंग के आधार पर आंका जाएगा। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल और आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने यह जानकारी आज यहां उद्योग भवन मेें जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दी। इस त्रैमास में जारी रेंकिंग में फलोदी, झालावाड़, कोटा, बूंदी और अलवर जिला उद्योग केन्द्र परफोर्मेंस के आधार पर पहले पांच स्थान पर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि जिला उद्योग सलाहकार समितियों की नियमित बैठक से जिला प्रशासन, औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और औद्योगिक समूह स्थानीय स्तर पर ही आपसी समन्वय से कठिनाइयों का निराकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के जिला उद्योग केन्द्रों को औद्योगिक विकास के लिए फेसिलिएटर की भूमिका निभानी होगी।
उद्योग आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने कहा कि 10 पेरामीटर्स के आधार पर अधिकारियों की परफोर्मेंस का आकलन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार गारन्टी योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, आर्टिजन पहचान पत्र बनाने, इण्डस्ट्रीयल प्रमोशनल शिविरों का आयोजन कर जागरुकता पैदा करने, औद्योगिक मेलों और प्रदर्शनियों का आयोजन, रिप्स प्रकरणों के निस्तारण, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रतिमाह जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बेठकों का आयोजन व कार्य का समय पर निष्पादन प्रमुख बिन्दु होंगे।
मीणा ने कहा कि जिला स्तर पर उद्योग मेलों के साथ ही वायर सेलर मीट का आयोजन किया जाए ताकि स्थानीय स्तर पर ही हस्तषिल्पियों को बाजार मिल सके, एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझ सके और उत्पादक और उपभोक्ता के बीच सीधा संवाद कायम हो सके।
बैठक में एमएसएमई दिवस, निर्यात पुरस्कार और उद्योग रत्न पुरस्कारों के वितरण के लिए आयोजित होने वाले समारोह के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा बजट राषि के समय पर उपयोग, न्यायिक प्रकरणों के बकाया जवाब दावे षीघ्र प्रस्तुत करने, मुख्यमंत्री ग्रीवेंस पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त निदेशकों में डीसी गुप्ता, एलसी जैन, पीके जैन, संयुक्त निदेषकों में अविन्द्र लढ़्ढा, एसएस शाह, संजीव सक्सेना, सीएल वर्मा उपनिदेशकों में धर्मेन्द्र पूनिया, चिरंजी लाल, सुभाष शर्मा, केके पारीक, निधि शर्मा, रवि गुप्ता, उपनिदेशक सांख्यिकी उपेन्द्र कौशिक, महाप्रबंधकों में जयपुर के मधुसूदन शर्मा, आरके आमेरिया, अजमेर के सीबी नवल, चूरु के पीएन शर्मा, कोटा के वाईण्न माथुर, दौसा की शिल्पी पुरोहित, सवाई माधोपुर की साधना उपमन्यु, उदयपुर के विपुल ज्यानी, श्रीगंगानगर की मंजू नैन, चित्तौडगढ़ की अरुणा शर्मा सहित सभी जिलों के जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधक उपस्थित थे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope