जयपुर । राजधानी में सिरसी रोड स्थित रामेश्वर कॉलोनी में एक निजी फॉर्म हाऊस The villetta में अवैध तरीक से व्यावसायिक गतिविधियां होने से स्थानीय कॉलोनी के लोगों को रोजाना रात को परेशान होना पड़ रहा है। रामेश्वरम विकास समिति ने बिंदायका पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया है कि निजी फॉर्म हाऊस The villetta में आए दिन रात को पार्टी होती है और तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रामेश्वरम विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश बागड़ा ने बताया कि इस फॉर्म हाऊस के बाहर अवैध तरीके से गाड़ियों की पार्किंग होती है और अगर कॉलोनी के लोग रात को डीजे की तेज आवाज बंद कराने के लिए जाते है, तो निजी फॉर्म हाऊस के मालिक और पार्टी करने वाले लोग दुर्व्यवहार और मारपीट पर उतारू हो जाते है।
रामेश्वरम विकास समिति के लोगों का कहना है कि देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से बुजुर्ग लोगों को परेशानी होती है और पुलिस को बुलाने पर भी फार्म हाउस वाले डीजे बंद नहीं करते है। समिति के पदाधिकारियों की तरफ से कई बार भांकरोटा थानाधिकारी और पुलिस चौकी बिंदायका को भी पत्र दे दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से निजी फॉर्म हाऊस The villetta के मालिकों के हौसले बुलंद है ।
उदयपुर हत्याकांड : आरोपियों की रिमांड की मांग करेगी एनआईए, आईएसआईएस के सम्पर्क में थे आरोपी
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 17 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 29 लोगों की मौत
महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' पद से किया 'बर्खास्त'
Daily Horoscope