जयपुर । जेएचएफ 2.0 के दूसरे दिन की शुरूआत बिरला सभागार के हॉल में
द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मंच का संचालन कर रहीं एंकर प्रीति सक्सेना
और अंकित खंडेलवाल ने उपस्थित लोगों को अभिवादन किया। फेस्टिवल के इस मौके
पर जेएचएफ के सीईओ हिम्मत सिंह और भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोगों के
सहयोग से अब ये कारवां हर साल लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए इसी तरह के
आयोजन करता रहेगा। जेएचएफ में रविवार को कुल 6 सेशन हुए इनमें “फाइट कैंसर
विद होप“, प्रिवेंशन एंड ट्रीटमेंट ऑफ स्पोर्ट्स इंजिरी, “चिरंजीवीः अ रे
ऑफ होप” “कार्डिकः दिल धड़कने दो” “जेएचडब्ल्यूः ए न्यू ईरा ऑफ होप”, “हैल्थ
के साथ वेल्थ की बात” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपनी राय
रखी और लोगों से चर्चा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
2500 लोग हुए रजिस्टर्ड तो करीब 1547 लोगों ने करवाई जांचें
दो
दिवसीय जेएचएफ 2.0 में कुल 2500 लोगों ने पंजीकरण करवाया। आयोजन में
पहुंचे लगभग 1547 लोगों ने जेएचएफ फेस्टिवल का लाभ उठाते हुए यहां मौजूद
डीवाई पाटिल हॉस्पिटल दिल्ली के फेमस कार्डिक विशेषज्ञ डॉक्टर नगेंद्र
चौहान ने लोगों को उनकी बीमारियों से संबंधित परामर्श दिए साथ ही जेएचएफ
में पार्टिसिपेट कर रहीं लैब्स एसआरएल और परफेक्ट सहित एक अन्य में लिपिड
प्रोफाइल सीबीसी, टीएसएच, ईसीजी, ईएसआर, यूरिया, एसजीओटी, एसजीपीटी आदि
जांचें कराईं। जेएचएफ में मौजूद ब्लड बैंक को लेकर भी फेस्टिवल में आए 100
से अघिक लोगों ने इस फेस्टिवल में रक्तदान किया। मनीषा सोयल ने कहा कि
स्वेच्छा से रक्तदान कर लोगों को दूसरों की मदद करनी चाहिए। इमरजेंसी किसी
के भी साथ हो सकती है, ऐसे में आगे आकर हमें लोगों के जीवन को बचाने में
मदद करनी चाहिए।
क्लोजिंग सैरेमनी में उर्फी जावेद ने की शिरकत
जेएचएफ
के दूसरे दिन बिरला सभागार में शाम को क्लोजिंग सैरेमनी का आयोजन हुआ।
क्लोजिंग सैरेमनी में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, बड़े भैया की दुल्हनिया
में अभिनेत्री का रोल करने वाली उर्फी जावेद और इंडियन आइडल फेम स्वरूप
खान मौजूद रहे।
टेरर फंडिंग मामला : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने लगाया 10 लाख का जुर्माना
बूथ को मजबूत करने के अभियान में जुटे जेपी नड्डा - देशभर के कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का दिया मंत्र
ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद को वक्फ की संपत्ति साबित करने के लिए 1937 के मुकदमे का हवाला दिया
Daily Horoscope