• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिटी पैलेस में शुरू हुआ पीडीकेएफ स्टोर, बिक्री से होने वाली सम्पूर्ण आय फाउंडेशन को दी जाएगी

PDKF store opened in City Palace, entire proceeds from the sale will be given to the foundation - Jaipur News in Hindi

जयपुर । गुलाबी शहर आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ जयपुर के समझदार खरीदारों के लिए अब सिटी पैलेस एक नया आकर्षण- राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन का पीडीकेएफ स्टोर है। पीडीकेएफ आउटलेट घरेलू व वैश्विक विजिटर्स के समक्ष फाउंडेशन में प्रशिक्षित महिला शिल्पियों के काम को प्रदर्शित करता है। जयपुर से प्रेरणा लेकर तैयार किए गए ये उत्पाद राजस्थान के पारंपरिक शिल्प के सामयिक रूपांतरण हैं। इस संग्रह को जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी की बेटी, राजकुमारी गौरवी कुमारी और फ्रेंच डिजाइनर क्लेयर डेरू ने डिजाइन किया है।


गौरवी कुमारी बताती हैं— ''पीडीकेएफ स्टोर के प्रत्येक उत्पाद को राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा बारीकी से हाथ से तैयार किया गया है। यह स्टोर इन महिलाओं के कलात्मक कौशल, जन्मजात प्रतिभा और कड़ी मेहनत को पूरी दुनिया के लोगों को दिखाने के साथ-साथ राजस्थान व देशभर से और अधिक महिलाओं को जोड़ने का एक प्रयास है। यह उन्हें आर्थिक एवं समग्र सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। उत्पादों की बिक्री से होने वाली सम्पूर्ण आय फाउंडेशन को दी जाएगी''।

उल्लेखनीय है कि इस स्टोर पर जाने के लिए सिटी पैलेस के एंट्री टिकट की आवश्यकता नहीं है। जंतर—मंतर के पास सिटी पैलेस के गेट नंबर 1 से होते हुए स्टोर पर जाया जा सकता है। स्टोर के उत्पाद राजस्थान, इसकी संस्कृति एवं विरासतकालीन शिल्प के वास्तविक प्रतिबिंब हैं। वे वैश्विक स्तर पर सामयिक डिजाइन संवेदनशीलता के साथ मिश्रित पारंपरिक राजस्थानी विरासत के रूपांकनों का खूबसूरत व आकर्षक अनुकूलन हैं। इस संग्रह में पुरुषों, महिलाओं व बच्चों के परिधानों से लेकर घरेलू सामान के साथ-साथ अन्य सहायक वस्तुएं भी शामिल हैं, जिनकी मुख्य विशेषता आधुनिक व फैशनेबल डिजाइनों के साथ पुरानी तकनीकें हैं।

पीडीकेएफ द्वारा महिलाओं को गोटापट्टी, थ्रेड वर्क, एप्लिक, ब्लॉक प्रिंटिंग जैसी विरासतकालीन व पारंपरिक शिल्प तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह सात वर्षों से अधिक समय से राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की वंचित महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। पीडीकेएफ सम्पूर्ण राजस्थान में पांच केंद्रों (जयपुर, सवाई माधोपुर व राजसमंद) में काम कर रहा है। अजमेर में एक नया क्लस्टर विकसित किया गया है और शिल्प को समर्पित और क्लस्टर भी तैयार किए जा रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा मुख्य रूप से कौशल निर्माण व रोजगार, बालिकाओं की शिक्षा, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता क्षेत्रों में कार्य किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PDKF store opened in City Palace, entire proceeds from the sale will be given to the foundation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pdkf, city palace, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved