जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को गांधी नगर स्थित महिला बाल विकास विभाग के निदेशालय के बाहर धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिले।
पायलट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि गत 12 दिनों से पूरे प्रदेश में सरकारी वादाखिलाफी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं, परन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार महिलाओं की गुहार सुनने के स्थान पर उनकी अनदेखी कर रही है। भाजपा ने चुनाव के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जो वादे किए थे, उसे अब तक पूरा कर देना चाहिए था, परन्तु सरकार ने न तो इनका मानदेय बढ़ाया और न ही इनको सरकारी सेवा में समायोजित करने की कवायद शुरू की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार के सबसे महत्वपूर्ण कार्य शिक्षा, छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के पोषण व उनके स्वास्थ्य की निगरानी का कार्य करती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक निरन्तर काम करने के बावजूद उन्हें जो मानदेय मिलता है, वह न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्माजनक मानदेय देना शुरू कर दिया है, इसलिए सरकार को प्रदेश में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुध लेकर उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope