• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिटेन किए दोनों चिकित्सकों को अब पीबीआई ने किया गिरफ्तार

PBI now arrested both the detained doctors - Jaipur News in Hindi

-राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ का गुजरात में इंटरस्टेट डिकॉय मामला


जयपुर।
राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा गत 18 जुलाई 2023 को गुजरात के यशदीप अस्पताल में किये गये सफल इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन में तबीयत खराब होने के कारण पूर्व से डिटेनशुदा दोनों आरोपी चिकित्सकों महेन्द्र कुमार (संचालक, यशदीप अस्पताल) एवं अन्य सहायक चिकित्सक दीपक कुमार पटेल को अब पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन, राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से डिकॉय राशि के कुल 30 हजार के हू-ब-हू नम्बरी नोट बरामद कर लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन में पूर्व में एक आरोपी महिला दलाल शांता देवी, उम्र 48, निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे पीसीपीएनडीटी न्यायालय, उदयपुर द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने बताया की इंटरस्टेट डिकॉय कार्यवाही को पूर्ण करने के लिये पीसीपीएनडीटी डिकॉय टीम लगातार गत एक सप्ताह से गुजरात के हिम्मत नगर में कैम्प कर सम्पूर्ण विधिक कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डिटेनशुदा दोनों आरोपी चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी चिकित्सक महेन्द्र कुमार से भ्रूण लिंग जांच के एवज में लिए हू-ब-हू 20 हजार एवं दूसरे आरोपी दीपक पटेल से 10 हजार की डिकॉय राशि बरामद कर ली है। गौरतलब है कि दोनों चिकित्सक मौके के कार्यवाही के दौरान ही अपनी तबीयत खराब होने के कारण गत एक सप्ताह से पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

दोनों आरोपी चिकित्सकों को न्यायालय, पीसीपीएनडीटी उदयपुर में सोमवार को ही पेश कर दिया है।

मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में गर्भ में पल रही बेटियों को बचाने की मुहिम के दृष्टिगत विशेष रूप से लिंगानुपात में पिछड़ रहे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गये हैं। सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यरत आशा-एएऩएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के दौरान परिजनों के साथ लगातार काउंसलिंग भी करायी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PBI now arrested both the detained doctors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, state pcpndt cell, interstate decoy operation, accused doctors, mahendra kumar, assistant doctor, deepak kumar patel, arrested, additional chief secretary, shubhra singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved