जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में सोमवार को प्रातः चिकित्सा शिक्षा भवन में राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी की गवर्निग कौंसिल की बैठक आयोजित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा इस वर्ष 5 नए मेडिकल कॉलेज सफलतापूर्वक प्रारंभ किये जा चुके है। उन्होंने सोसायटी संचालित सभी मेडिकल कॉलेजों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोसायटी द्वारा संचालित सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार मेडिकल, पैरा मेडिकल और अराजपत्रित संवर्गों के पदों का सृजन कर उन्हें भरने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नए मेडिकल कॉलेजों में शेष निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
भाजपा नेता के साथ उदयपुर के आरोपी की तस्वीर वायरल, पार्टी ने संपर्क से किया इनकार
राहुल गांधी के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो को साझा करने के लिए माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
Daily Horoscope