धौलपुर। हर घर तिरंगा-2024 अन्तर्गत जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को छठे दिन तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय ब्रजभाषा एवं लोक नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा के संदेश को मुखरित किया। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने शहरवासियों को यह भी संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर तिरंगा फहराएं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2024 प्रगतिशील भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है। बता दें कि यह महोत्सव भारत की जनता को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी विकास यात्रा में आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और सक्रिय करने के दृष्टिकोण को संभव बनाने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन पुनः स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शाम 6 बजे से नगर परिषद टाउनहाल में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में एडीएम ब्रह्ममाल जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिहं तौमर ने उपखंड अधिकारी साधना शर्मा, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों कार्मिकों एवं आमजन ने मौजूदगी दर्ज कराई।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope