जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत पंचायतीराज कर्मचारियों व अधिकारियों ने बुधवार को पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से मुलाकात कर उन्हेें सामूहिक इस्तीफे सौंपे। मंत्री को प्रदेशभर से दिए गए इस्तीफों की संख्या 10950 है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद् ने अपना आंदोलन तेज करने की रणनीति के तहत 2 अक्टूबर को सामूहिक इस्तीफे सौंपने का ऐलान किया था। संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को सचिवालय में मंत्री राठौड़ से मुलाकात के बाद अपने सामूहिक इस्तीफे सौंप दिए।
मंत्री ने कहा मुख्य सचिव को भिजवाए जाएंगे इस्तीफे
इस्तीफे मिलने के बाद पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इन्हें मुख्य सचिव को भिजवा दिया जाएगा। पंचायतीराज कार्मिकों ने अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है। इसके साथ ही कहा है कि आचार संहिता लगने के बाद भी उनका आंदोलन चलता रहेगा। पंचायतीराज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लिखित समझौतों की पालना नहीं होने से आक्रोशित हैं और वे 12 सितंबर से सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope