जयपुर। दिगम्बर जैन समाज के गौरव तीर्थ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति द्वारा अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं आचार्य शशांक सागर महाराज, मुनि पीयूष सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में प्रातः 6 बजे से मूलनायक पदमप्रभ भगवान के 5 प्रमुख इन्द्रो द्वारा कलशाभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया और दोपहर वार्षिकोत्सव पर मुनि पीयूष सागर महाराज आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में सेकड़ो श्रावक और श्राविकाओं, बेंड - बाजो और जयकारो के साथ जिनेन्द्र रथयात्रा का आयोजन हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम क्षेत्र परिसर में विराजमान 27 फिट खड्गासन भगवान पदमप्रभ की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया। जहाँ पंडित विमलचंद जैन बनेठा वालो के निर्देश में 14 रजत रसों के कलश से पंचामृत कलशाभिषेक किये गए। प्रथम रजत जल कलश करने का सौभाग्य तारादेवी, राजेश, राकेश सेठी परिवार कलकत्ता को करने का सौभाग्य प्राप्त किया। जिसके पश्चात इच्छु रस, सर्वोषधी, सरकरा, चन्दन, केसर, मौसमी, घी, दूध, दही, लालचन्दन, हल्दी आदि रसों से भगवान पदमप्रभ के रजत कलशों से अभिषेक किये। जिसे करते समय ऐसा प्रतीक हो रहा था मानो स्वयं इंद्र देव धरातल पर विघमान होकर श्रीजी के कलशाभिषेक में भाग ले रहे है और उपस्थित जनसमूह श्रीजी के कलशाभिषेक दर्शन का नाच, गाकर एवं जयकारों के साथ देखकर आनंदमोद हो रहे थे।
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे की नमाज में ज्यादा संख्या में आने से बचें नमाजी, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope