जयपुर। अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर के नजदीक स्थित साधु सेवा तीर्थ पर अखिल भारतीय पुलक जन चेतना एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मांग व आचार्य शशांक सागर वर्षयोग समिति के सयुंक्त तत्वाधान में चल रहे आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ के वर्षयोग का निष्ठापन एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समिति सयोजक सतीश काला ने बताया की राष्ट्र संत मुनि पुलक सागर महाराज की मंगल प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पुलक मंच परिवार जयपुर की समस्त शाखाओ के सहयोग से पदमपुरा स्थित साधु सेवा तीर्थ पर आचार्य शशांक सागर महाराज का 14 जुलाई को स्थापित करवाया गया था जिसका निष्ठापन एवं भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार 29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। जिसकी शुरुवात दोपहर 1 बजे से मंगलाचरण, चित्र अनावरण और दीप प्रवज्जलन के साथ होगी जिससे पूर्व आचार्य शशांक सागर महाराज का मुख्य पांडाल स्थल पर बेंड - बाजो और जयकारों के साथ प्रवेश करवाया जायेगा, जिसके पश्चात् आयोजन समिति द्वारा पंडित शशिकांत शास्त्री (ग्वालियर) एवं पंडित प्रमोद शास्त्री (पदमपुरा) के निर्देशन व संगीतकार महेश एवं पार्टी के साथ आचार्य श्री का पूजन एवं पुण्यार्जक परिवार द्वारा पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट किया जायेगा, इस बीच आमंत्रित अथितियो, श्रेष्ठियों और सहयोगियों का सम्मान चातुर्मास समिति द्वारा किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष अनिल टोंग्या ने बताया की सम्मान समारोह के पश्चात् आचार्य श्री मंगल प्रवचन, पिच्छिका परिवर्तन, सौभाग्यशाली परिवार को पिच्छिका भेंट एवं पुण्यार्जक परिवारों को स्थापित चातुर्मास कलशो को भेंट कर निष्ठापन करेंगे और आरती कर समारोह का समापन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं, श्रेष्ठियों और अथितियोँ की सामूहिक गोठ का आयोजन किया जायेगा।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope