इस दौरान श्रम मंत्री ने एसईई विभाग का 3 फोल्ड जैकेट तथा 2 विडियो का भी
अनावरण किया। इसी उपलक्ष्य में विभाग द्वारा लीप स्किल तथा ईएलएसटीपी स्कीम
के अन्तर्गत 10 एमओयू पर भी हस्ताक्षर किये गये । इसी के साथ 10 युवाओं को
अच्छे रोजगार से जुड़ने के लिए ऑफर लेटर भी दिए तथा युवाओं में उद्यमिता को
बढावा देने हेतु सेक्टर स्किल काउन्सिल के साथ एमओयू भी किया गया। ये भी पढ़ें - मंदिरों के साथ रानी पद्मिनी और महाराणा कुम्भा के शानदार महल हैं चित्तौड़गढ़ किले में
एसईई
के सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि ’’आरएसएलडीसी ने 10 विभागों के साथ
मिलकर अभिसरण (कनवर्जन्स) किया है जिसमें राजस्थान संस्कृत अकादमी शामिल
है और 2 पाइपलाईन में है। इसके तहत 41,127 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित
किया जा चुका है। इसके साथ विभाग ने 898 मेलों का आयोजन कर 4.5 लाख से अधिक
युवाओं को लाभान्वित किया है, तथा 2.16 लाख युवाओं को प्राइमरी प्लेसमेंट
के अवसरों से जोड़ा है। युवाआें के बीच कौशल विकसित करने हेतु विभाग ने 30
स्किल आइकन्स, 33 ब्राण्ड एम्बेसेडर तथा एक स्किल एम्बेसेडर को पुरस्कृत
किया है।
कर्नाटक सीएम ने की पांच गारंटी इसी साल लागू करने की घोषणा, तारीखें भी तय
AAP के अभियान को हेमंत का समर्थन, केजरीवाल बोले- कांग्रेस तय करे कि वह देश के साथ है या मोदी जी के साथ
1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम ने किया पहलवानों समर्थन, कहा-पहलवानों के साथ मारपीट अशोभनीय दृश्य
Daily Horoscope