जयपुर। श्रम एवं कौशल नियोजन मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि विभाग ने युवाओं को प्रशिक्षण और बहुविध रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक पहल की है। पिछले 4 सालों में विभाग ने 6 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया तथा उन्हे फड़ पेन्टिंग्स, थेरापैटिक स्पा, औरनामेन्टल फिशरीज, आदि जैसे नवीन क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया है, जिससे युवाओं को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी रोजगार मिल सकेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. यादव मंगलवार को राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर यहां स्थानीय कौशल भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस सम्बोधित कर रहे थे।
श्रम एवं कौशल नियोजन मंत्री ने कहा कि विभाग ने भारत को पहला राजकीय कौशल विश्वविद्यालय, राजस्थान स्किल विश्वविद्यालय दिया है तथा भारतीय स्किल डवलपमेंट सेन्टर के साथ निजी कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना भी की है जो एनएसक्यूएफ स्तर की गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
विभाग द्वारा प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण, स्विस दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली, आई.टी.आई. मेंं विख्यात कम्पनियों द्वारा उत्कृष्टता के केन्द्राें की स्थापना की गई है तथा 923 नये राजकीय एवं निजी आई.टी.आई. स्थापित कर प्रशिक्षण क्षमता 3.87 लाख की गई है। गत तीन वर्षाें में आई.टी.आई. में 31 नए ट्रेड भी जोड़े गये है, इस प्रकार 1,936 आईटीआई (251 राजकीय व 1,685 निजी) के प्रबल नेटवर्क के साथ राजस्थान सम्पूर्ण भारत में दूसरे स्थान पर है।
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
शूटरों को फंडिंग के आरोप में अतीक का बहनोई गिरफ्तार
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope