जयपुर। जयपुर के मान सागर झील पर आयोजित ‘इंडियन बर्डिंग फेयर‘ में गत दो दिनों के दौरान करीब 3500 स्टूडेट्स शामिल हुए। इस फेयर के अंतिम दिन जयपुर के 16 स्कूलों एवं 3 कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने वेडर कंजर्वेशन, बर्ड रेस्क्यू, फोटोग्राफी और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित ओपन एयर सैशंस में उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया (टीडब्ल्यूएसआई) के प्रेसीडेंट आनंद मिश्रा ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस फेयर को जयपुर जू, हेम चंद महिंद्रा ट्रस्ट, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, एयू बैंक, त्रिमूर्ति, जेएमआरपीएल एवं कुछ विदेशी संगठनों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
टीडब्ल्यूएसआई के मानद सचिव हर्षवर्धन ने कहा कि झील में मौजूद अनेक बर्डवाचिंग साइट्स इस फेयर का सबसे बड़ा आकर्षण रहे। विजिटर्स यहां वेडर बर्ड्स को उनके प्राकृतिक आवास में देखकर बेहद उत्साहित हुए। इस फेयर के दौरान विजिटर्स को लिटिल स्टिंट, ग्रीन सेंडपाइपर, स्मॉल प्रेटिनकोल, पाइड एवोकेट, जेर्डोन‘स कोर्सर, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट जैसे कई प्रजातियों के वेडर बर्ड्स देखने को मिले।
इस अवसर पर इंग्लैंड के पीटर लीन्सफिल्ड, जर्मनी की ब्रिजिट कोर्नेट्ज्के, जयपुर की एडिशनल पीसीसीएफ, श्रुति शर्मा; जयपुर जू के डिवीजनल फोरेस्ट ऑफिसर सुदर्शन शर्मा और पक्षी विशेषज्ञ, हरकीरत सांगा उपस्थित थे। फेयर के दौरान हरियाणा के बर्डवॉचर राकेश अहलावत को सम्मानित किया गया।
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope