• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

10 बहादुर पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

Out of turn promotions to 10 brave policemen - Jaipur News in Hindi

जयपुर। ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करने एवं खेल के क्षेत्र में राजस्थान पुलिस का नाम रोशन करने के फलस्वरूप प्रदेश के 10 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति प्रदान कर सम्मानित किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक पुलिस मनोज भट्ट ने हनुमानगढ़ जिले के एक सहायक उप निरीक्षक व पांच कांस्टेबल, टोंक जिले के एक कांस्टेबल, आयुक्तालय जयपुर के एक कांस्टेबल, दौसा जिले के एक कांस्टेबल तथा भीलवाड़ा जिले के एक कांस्टेबल को आगामी पद पर विशेष पदोन्नति प्रदान कर सम्मानित किया है। इन्होंने दिखाई बहादुरी
सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाना स्थित ओबीसी बैंक के एटीएम को तोडक़र भाग रहे अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, इस पर पुलिस टीम के सीताराम, सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल राजेश कुमार, 367 व शैतानाराम 1081 ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पांच लुटेरों को काबू कर उनसे पिस्तोल, कारतूस, एटीएम तोडऩे के औजार, गैस सिलेंडर, गैस कटर आदि बरामद किए। अनुसंधान में लुटेरों ने 13 अन्य वारदातें करना भी कबूल किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध ने बताया कि टोंक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज प्रकरणों में कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह ने मोबाइल कंपनियों की बीटीएस प्राप्त कर अनसुलझी हत्याओं के मामले का खुलासा किया एवं चोरी व नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश कर माल बरामद किया।
उन्होंने बताया कि आयुक्तालय जयपुर के कांस्टेबल महिपाल सिंह ने केन्द्रीय कारागृह के चीफ वार्डन प्रहलाद गंगवाल के झोटवाड़ा स्थित निवास पर पेट्रोल बम से हमला कर चीफ वार्डन व उनके परिवार वालों को मारने का प्रयास करने के खूंखार अपराधी इमरान उर्फ मोगली एवं उसके साथी अफजल उर्फ बबलू, जाकिर हुसैन, आरिफ व जहीर हुसैन को गिरफ्तार कर बहादुरी का परिचय दिया। कांस्टेबल ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर के थानों पर दर्ज अलग-अलग प्रकरणों का खुलासा कर कुल 35 अवैध हथियार एवं 148 जिंदा कारतूस तथा 2 खाली खोखे बरामद करवाकर अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया।
सिंह ने बताया कि दौसा जिले के कस्बा मंडावर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदरा में डकैती को अंजाम देते समय बैंक के उप प्रबधंक की हत्या कर फरार होने वाले अपराधियों को कम्प्यूटर शाखा में पदस्थापित कांस्टेबल जगराम 733 ने नॉन-फील्ड पदस्थापन होने के बावजूद स्वयं के विवेक के अनुसार रुचि लेकर अभियुक्त धर्मु उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र रतन सिंह राजपूत निवासी बावड़ीखेड़ा को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य मुल्जिमों की गिरफ्तारी कर उनके द्वारा दिल्ली में की गई अन्य वारदात में चुराए हथियार एवं 750 कारतूस बरामद किए।
भीलवाड़ा जिले के कांस्टेबल अशोक कुमार 885 ने मुखबिर तंत्र के आधार पर फील्ड में गोपनीय आसूचना संग्रह कर दुपहिया वाहन चोरी में लिप्त वाहन चोर गिरोह के सरगना नंदकिशोर उर्फ नंदलाल उर्फ नंदा पुलिस थाना फुलिया कलां जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर 81 मोटरसाइकिलें व अभियुक्त की सूचना पर उनके साथी घीसू से 23 मोटरसाइकिलें बरामद कीं एवं आरोपियों से 1 किलोग्राम 141 ग्राम 400 मिलीग्राम सोने के जेवरात भी बरामद किए।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के धर्मपाल कांस्टेबल 1240, संजय कुमार कांस्टेबल 1200 व कृष्ण कुमार कांस्टेबल 1152 (तकनीकी सहायता) ने सूचना पर पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रच रहे अभियुक्त लक्ष्मण सिंह उर्फ सेमा उर्फ नन्नु, विनोद कुमार उर्फ तारी निवासी डबवाली, अमनदीप उर्फ अडुका, जगसीर उर्फ जग्गा को काबू कर उनके कब्जे से एक लोडेड 32 बोर रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस व तीन लोडेड पिस्तोल 315 बोर, एक लोहे का सरिया एवं कार बरामद की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Out of turn promotions to 10 brave policemen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: director general police, manoj bhatt, additional director general police crime, pankaj kumar singh, promotions, 10 brave, policemen, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved