जयपुर। उद्योग वाणिज्य मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने और प्रदूषण कम करने में योगदान देने का आग्रह किया। इस मौके पर कर्नल राठौड़ ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि स्वच्छ वायु दिवस पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भागीदारी की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान का समर्थन करते हुए सभी से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होता है, बल्कि भूजल स्तर भी सुधरता है। हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ ने कहा, हमारा संकल्प है—प्रदूषण मुक्त, हरियालो राजस्थान। इसे प्राप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हवा के महत्व को समझते हुए हमें प्रदूषण के स्तर को कम करने और पौधरोपण के प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope