जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में इस समय खीचतान की राजनीति चल रही है। बीते मंगलवार को प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया और कई गंभीर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने सीएमआर में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बचत, राहत और बढ़त का नारा देते हुए 24 अप्रैल से प्रदेश में महंगाई राहत कैंप शुरू होने की जानकारी दी।
सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के तमाम आरोपों पर कहा कि हमारा मिशन 2030 है कि राजस्थान देश में नंबर वन बने। हमारी बीजेपी से लड़ाई नहीं है। लड़ाई विचारधारा की है। मैं लेफ्ट और राइट की बातों पर ध्यान नहीं देता।
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष बहुत बड़ी स्कीम थी। जो हमारी पिछली सरकार के वक्त हम लाये थे, लेकिन वो कामयाब तब नहीं हुई। अब हम आईटी बेस पर महंगाई राहत कैम्प लगा रहे हैं। कैम्प में जाने का फायदा यह होगा कि कुछ लोगों को पता नहीं होगा कि कौन-कौन सी स्कीम का लाभ मिल सकता है, तो वो उनकी जानकारी ले सकेंगे और अपना नाम जुड़वा सकेंगे। शुरुआत 700 कैम्प से होगी। कुल 2700 महंगाई राहत कैम्प राजस्थान में लगाये जाएंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कैम्प के जरिए 500 में गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री , फ्री राशन के तहत अन्नपूर्णा योजना में महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट, नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है तो शहरी रोजगार के तहत साल में 100 दिन के बजाय 125 दिन का काम, राजस्थान सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना में 1000 रुपए पेंशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपये तक का परिवार का बीमा, 10 लाख रुपए का परिवार दुर्घटना बीमा, दुधारू पशुओं का प्रत्येक घर में 40-40 हजार रुपए का बीमा करवाया जा सकता है। सीएम ने लोगों से महंगाई राहत कैम्प में जाने की अपील लोगों से की है। साथ ही मिशन 2030 का रोडमैप बताया।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope