जयपुर, । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को
बीकानेर रेंज के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।
बीकानेर
लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल की नामांकन दाखिल रैली
को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, "हमारे हेलीकॉप्टर को जयपुर में रोक
दिया गया और बीकानेर रेंज के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने
यह भी कहा कि भजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल को इस बात की जांच करानी
चाहिए कि हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत क्यों नहीं दी गई।
गहलोत ने
कहा, ''आगामी चुनावों के लिए पूरे भारत में हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं,
लेकिन हमारे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।''इस
बीच, राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "हमारे हेलीकॉप्टर
को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के बाद हमें जयपुर से कार से बीकानेर
आना पड़ा।"डोटासरा ने कहा कि पायलट द्वारा हेलीकॉप्टर उड़ाने से
इनकार करने के बाद वे कार से बीकानेर पहुंचे, क्योंकि हजारों पार्टी
कार्यकर्ता वहां इंतजार कर रहे थे।--आईएएनएस
मजबूत निवेश और निजी खपत के दम पर तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था : यूएनसीटीएडी
भाजपा राज में अपनाया जा रहा मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हथकंडा: अखिलेश यादव
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली मुंबई की महिला फातिमा गिरफ्तार
Daily Horoscope