• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एयू बैंक जयपुर मेराथन की टॉर्च सेरेमनी ओर विमन्स डे अवार्ड का आयोजन

Organizing Torch Ceremony and Womens Day Award of AU Bank Jaipur Marathon - Jaipur News in Hindi

जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क ओर संस्कृति युवा संस्था की और से आगामी 13 मार्च को होने वाली एयू बैंक जयपुर मेराथन के उत्सव के लिए जयपुर तैयार होने लगा है, इसी कड़ी में विश्व महिला दिवस के मौके टॉर्च सेरेमनी ओर विमन्स डे अवार्ड का आयोजन किया गया। इस दौरान फिट इंडिया का संदेश देते हुए अलग-अलग फिल्ड से अपने आप को फिट रखने वाली 60 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, पंडित सुरेश मिश्रा, अध्यक्ष संस्कृति युवा संस्था, पुनीत कर्णावट, उप महापोर जयपुर नगर निगम ग्रेटर, सौरभ तांबी, इग्ज़ेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट एयू बैंक, विमल जैन, सीएफओ, एयू बैंक, डॉ. भरत राजपुरोहित, यूनिट हेड, एच.सी.जी. हॉस्पिटल, डॉ. आशीष मित्तल, निदेशक रॉयल ओरथो हॉस्पिटल, पंकज त्रिपाठी, हेड ह्यूमन रीसोर्स एयू बैंक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने महिलाओं को सर्टिफिकेट और समृति चिह्न देकर सम्मानित किया ओर मेराथन की टार्च को प्रज्वलित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एयू बैंक जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा कहा की महिलाये अक्सर अपने घर परिवार में इतना व्यस्त हो जाती है की वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाती है इस बार मेराथन में बड़ी संख्या में महिलाये इसका हिस्सा बनेंगी और महिलाये अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सचेत रहे इसके लीये मुहीम चलायी जाएगी।

अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ने इस अवसर पर कहा की एयू बैंक जयपुर मेराथन में जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे है उससे जल्द ही यह भारत की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी मेराथन के रूप में इस वर्ष स्थापित होगी।
सौरभ तांबी, इग्ज़ेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट एयू बैंक इस अवसर पर कहा की जयपुर शहर में बदलाव् लाने में एयू बैंक जयपुर मेराथन अपना अहम रोल अदा कर रही है और ये सुखद अनुभूति महसूस कराता है।

उप महापोर नगर निगम ग्रेटर पुनीत कर्नावट ने कहा की देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को पहले स्थान में लाने के लिए जरुरी है की हर जयपुरवासी इस मुहीम से जुड़े एयू बैंक जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में रचना विजय, मोनिका चौधरी, शिवा गौड़ , नितिका चौधरी, पूनम गर्ग, प्रिया सुरोलिया, परविन मक्कड़ इवेंट कॉर्डिनेटर रहे। विमन्स डे अवार्ड में डॉ. साधना आर्य , डॉ अलका जैन, अंजू जैन, राजुल भंडारी, अनुश्री खुंटेटा, आरज़ू टेलर, आशा जी, रचना, भाविशा देवनांज, दीप्ति नायर, एकता अग्रवाल, कमलेश सोनी, नुपर करनानी, रीना शर्मा, शकुन्तला विजयवर्गीय, उषा भंडारी, योगिता शर्मा सहित 60 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing Torch Ceremony and Womens Day Award of AU Bank Jaipur Marathon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: organizing torch ceremony and womens day award of au bank jaipur marathon, au bank, womens day 2022, womens day award, au bank jaipur marathon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved