• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रविवार को होगा ‘लेट्स वोट जयपुर’ मैराथन का आयोजन

Organizing Lets vote Jaipur marathon on Sunday for voting awareness - Jaipur News in Hindi

जयपुर। विधानसभा आम चुनाव-2018 में युवा, महिला, दिव्यांगजनों सहित समस्त मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए रविवार, 28 अक्टूबर की सुबह जेएलएन मार्ग पर ‘लेट्स वोट जयपुर’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (स्वीप प्रकोष्ठ) आलोक रंजन ने बताया कि मैराथन का शुभारम्भ मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार रामनिवास बाग के दक्षिण द्वार से सुबह 6ः30 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। यह मैराथन दो श्रेणियों में होगी जिसमें प्रतिभागी इच्छानुसार 5 एवं 10 किलोमीटर तक की दौड़ में हिस्सा ले सकेंगे। दस किमी की दौड़ में प्रतिभागी रामनिवास बाग के दक्षिणी द्वार से रवाना होकर एमएनआइटी से यू-टर्न लेकर वापस रामनिवास बाग पहुंचेगे। इसी प्रकार पांच किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी गांधी सर्किल से यू-टर्न लेकर प्रारम्भ बिन्दु तक पहुंचेगे। रंजन ने बताया कि मैराथन में लगभग तीन हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। इस दौरान मतदाता हेल्प डेस्क, डमी बूथ एवं सेल्फी बूथ भी लगाए जाएंगे। रंजन ने बताया कि शहरी विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, आदर्श नगर, हवामहल, सिविल लाइन्स, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, बगरू, सांगानेर, झोटवाड़ा एवं आमेर स्थित सभी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं ‘लेट्स वोट जयपुर’ मैराथन में भाग लेंगे। प्रतिभागी 27 अक्टूबर को https://docs.google.com/forms/d/1IeRLtv0mNIZhPzAO1LsLYcEmta44Y9uIlnnZSpuarFA/edit https://docs.google.com/forms/d/1IeRLtv0mNIZhPzAO1LsLYcEmta44Y9uIlnnZSpuarFA/edit

लिंक पर अपना डेटा फीड कर सकते हैं। इसके बाद शनिवार, 27 अक्टूबर को ही सायं चार बजे अम्बेडकर सर्किल स्थित यूथ हॉस्टल से वे अपनी साइज के अनुसार टी-शर्ट एवं किट प्राप्त कर् 28 अक्टूबर को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर दौड़ में हिस्सा ले सकेंगे। इन क्षेत्रों में कार्यरत सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लेंगे।
रंजन ने बताया कि ‘लेट्स वोट जयपुर’ के आयोजन में नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सरस डेयरी की ओर से सहयोग किया जाएगा। सरस डेयरी की ओर से प्रतिभागियों को लस्सी-छाछ वितरित की जाएगी। नगर निगम की ओर से कार्यक्रम के लिए वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सफाई व मोबाइल शौचालय तथा जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से स्टेज निर्माण, माइक आदि की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की ओर से एम्बूलेन्स मय चिकित्सक, नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से वॉलन्टियर्स उपलब्ध कराये जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से मौके पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं मैराथन के सफल आयोजन के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing Lets vote Jaipur marathon on Sunday for voting awareness
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, lets vote jaipur marathon, voting awareness, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved