• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

Organizing a Review Meeting of Technical Education Department - Jaipur News in Hindi

जयपुर । प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी शिक्षा भवन सभागार में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं तकनीकी शिक्षा विभागाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने प्रदेश के सभी तकनीकी महाविद्यालयों के प्राचार्यों व विभागाधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग नवाचारों पर फोकस करे। युवा बच्चों के प्लेसमेन्ट एवं स्टार्टअप गतिविधियों पर व्यापक ध्यान दिया जाए ताकि तकनीकी कुशल युवा-अभ्यर्थी रोजगार या स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें।

बैठक में मंत्री डॉ गर्ग ने निर्देश दिए कि हर हुनरमंद हाथ को काम मिले, विभाग इसकी सुनिश्चितता करे। शिक्षक व अधिकारी मुख्यालयों पर ठहराव सुनिश्चित करें। कोई भी शिक्षक या अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों व निदेशक की बिना पूर्व अनुमति या सूचना अनुपस्थित न रहे। सरकारी भवनों के रख-रखाव के दायित्व का निर्वहण करते हुए स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

म्ांत्री डॉ सुभाष गर्ग ने निर्देश दिए कि कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों - डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी, होटल उद्योग, मैकेनिक्स व सेवा क्षेत्र आदि में अपार संभावनाएं हैं। तकनीकी में हम अब भी काफी पीछे हैं। रोजगार व उद्यमिता के लिहाज से व्यावहारिक अप्रोच को ध्यान में रखकर शॉर्ट टर्म कॉर्स डिजाइन कर नवयुवकों को रोजगार दिया जा सकता है।

उन्होंने निर्देश दिए कि योग्य युवा अभ्यर्थियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट तथा ई-मेल के जरिए हिन्दी भाषा में सूचनाए भिजवाई जाए। सेंटर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस इस दिशा में कदम उठाए और राउंड दी क्लॉक हैल्प लाईन नं0 जनरेट कर बच्चों व अभिभावकों के सुझाव, शिकायत व फीडबैक और समस्याओं का सतत निस्तारण करने में सहभागी बने। इसके लिए नॉडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही अभिभावक व सिविल सिटीजन निगरानी कमेटी बनाकर कॉलेज में चल रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

बैठक में मंत्री गर्ग ने छात्रों की चहुंमुखी प्रतिभा व सर्वांगीण विकास, सौ दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन आदि पर बिन्दुवार चर्चा कर उपस्थित विभागाधिकारियों व प्राचार्यों कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान निदेशक तकनीकी शिक्षा डीएस यादव, निदेशक सीईजी संदीप कुमार, संयुक्त सचिव एमएम सेतिया, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्राचार्यों सहित संबंधित विभागाधिकारी मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing a Review Meeting of Technical Education Department
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr subhash garg, minister of state for technical education, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved