जयपुर । श्री श्याम आशीष परिवार (रजि.) जयपुर की तरफ से रविवार को 108 कुण्डीय विराट श्री श्याम महायज्ञ का आयोजन विद्याधर नगर स्टेडियम, सेक्टर-10 में आयोजित हुआ । मुख्य संरक्षक अरविन्द चौधरी ने बताया कि यह भव्य आयोजन परम श्रद्धेय संत शिरोमणि ब्रम्हा ऋषि श्री श्री 108 स्वामी प्रज्ञानानन्द जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वामी प्रज्ञानानन्द जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में संस्था परिवार को इस अद्भुत एवं अलौकिक आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी तथा यह कहा कि धर्म के लिये किया गया प्रत्येक कार्य समस्त मानव जीवन के लिए कल्याणकारी होता है।
संस्था के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खेतानी ने बताया कि चार दिवसीय 108 कुण्डीय विराट श्री श्याम महायज्ञ के इस कार्यक्रम में अदभुत संयोग रहा है कि 11 जून 2017 को यह कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ तथा संस्था परिवार की ओर से यह 11वां महायज्ञ सम्पन्न करवाया गया तथा इस महायज्ञ को शामिल कर कुल 11 करोड़ आहुतियां संस्था परिवार की ओर से श्री श्याम प्रभू के चरणों में अर्पित की गई। यज्ञ स्थल पर 108 कुण्डों की विधिवत रूप से संरचना की गई है तथा 7 मंजिला सिरकी की लकडियो का भव्य पंडाल बनाया गया। यज्ञ मण्डप के चारों तरफ 52 द्वार बनाये गये। यज्ञ स्थल के मुख्य द्वार को राजस्थानी शैली एवं परम्परा के अनुसार विशेष रूप से सजाया गया है। रविवार को यज्ञ तीन पारियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें पूरे दिन तीन पारियों में 2100 जोड़ों ने 108 कुण्डों पर सवा करोड़ महामंत्र ‘ऊँ श्री श्याम देवाय नमः‘ के महामंत्रों की आहुतियां साखिल्य एवं देसी घी के द्वारा प्रज्जवलित अग्नि के साथ यज्ञ वेदी को समर्पित की। पूर्ण आहुती के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस भव्य महायज्ञ का आयोजन पण्डित सत्यनारायण शर्मा गोकुलपुरा, बस्सी, जयपुर के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
संस्था के अध्यक्ष राजेश फोफलिया एवं महासचिव उमा शंकर शर्मा ने बताया कि संस्था परिवार की ओर से यह आयोजन विश्व शांति एवं जन-कल्याण की मंगलकामना के पावन उद्देश्य से सम्पन्न करवाया गया।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope