• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्वालिटी एश्योरेंस पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Organized three-day workshop on quality assurance - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित क्वालिटी एश्योरेंस एवं कायाकल्प कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों ने हिस्सा लिया है।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. समित शर्मा ने क्वालिटी एश्योरेंस एवं कायाकल्प कार्यक्रम के निर्धारित मापदण्डों के अऩुसार कार्ययोजना बनाकर निशुल्क दवाओं, जांच सेवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता सहित विभिन्न सभी मापदण्डों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सा संस्थान परिसर में साफ-सफाई, मेंटेनेंस व रंग-रोगन के कार्य को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये।

संयुक्त निदेशक एवं एसएनओ क्वालिटी डॉ. रामबाबू जायसवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में स्वास्थ्य प्रबंधकों को इन्टरनल असेसमेंट एंड टाईम बाउंड एक्शन प्लान, की परफोरमेंस आफ इन्डीकेटर, हास्पिटल इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रोग्राम सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी है।







नियमित टीकाकरण विषय पर बैठक आयोजित


प्रदेश में संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पर शुक्रवार को झालाना स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रदेश के सभी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया है।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. समित शर्मा ने शुक्रवार को मिशन निदेशक ने टीकाकरण के लिये सघन कार्ययोजना बनाते हुये हैडकाउंट सर्वे में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण दिवस से पूर्व ड्यू लिस्ट बनाने, आंगनबाड़ी-आशा सहयोगिनियों द्वारा आमजन को मोबिलाईज कर लक्षित सभी बच्चों को टीके लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी फील्ड अधिकारियों को नियमित रूप से टीकाकरण सत्र पर सपोर्टिव सुपरविजन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सर्पोर्टिव सुपरविजन फार इम्युनाईजेशन डेशोबोर्ड के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में निदेशक सीफू डा. अमिता कश्यप, परियोजना निदेशक टीकाकरण एवं यूनिसेफ के डा. अनिल अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organized three-day workshop on quality assurance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mission director dr samit sharma, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved