जयपुर, । उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में विज्ञान भारती राजस्थान, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (REPC), सीएसआईआर-सीरी, पिलानी एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी TEK-Connect 2024 का कर्टेन रेज़र एवम इंजिनियरिंग डे व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आगामी TEK-Connect 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विषयों पर आधारित राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) की स्थापना करना प्रस्तावित हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्यात वृद्धि योजना पर चर्चा हुई। संगोष्ठी में 28 राजकीय विभागो एवम निजी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। आज के कार्यक्रम के अंतर्गत पहले सत्र (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस: संदर्भ, आवश्यकता एवं हितधारकों का दृष्टिकोण) के माध्यम से आगामी TEK-Connect 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में स्थापित होने वाले सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) की अवधारणा तथा आदि सम्बंधित विषयों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई तथा उपस्थित सभी विशेषज्ञों के सुझाव आमंत्रित किये गए ।
कार्यक्रम में एस.एस. शाह (अतिरिक्त कमिश्नर, उद्योग विभाग), डॉ. मेघेन्द्र शर्मा (सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान), प्रो. जे.पी. शर्मा (पूर्व कुलपति, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर), प्रो. विष्णु शर्मा (पूर्व कुलपति, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर), शैलेश जैन (संयुक्त सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान), श्री संजय बंसल (संयुक्त सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान)डॉ. ओ.पी. शर्मा (संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग), डॉ. गिरधर गोयल (अतिरिक्त अधीक्षक, SMS हॉस्पिटल, जयपुर), श्री राधे लाल शर्मा (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, SMS ट्रौमा सेंटर), सुरेश अग्रवाल (अध्यक्ष, फोर्टी राजस्थान), डॉ. अलका गौड़ (अध्यक्ष, फोर्टी महिला इकाई, राजस्थान), गिरधारी लाल खंडेलवाल (मुख्य सचिव, फोर्टी राजस्थान), श्री आर.सी. मीना (DMI, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय), डॉ. राघव प्रकाश (निदेशक, परिष्कार महाविद्यालय), डॉ. के.बी. शर्मा (प्राचार्य, एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. महाविद्यालय), डॉ. केशव बडाया (सचिव, सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसाइटी), अनुराग अग्रवाल (चेयरमैन, आर्य कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग), प्रो. डी.के. पलवालिया (डीन, आरटीयू, कोटा), डॉ. दिपक भाटिया (आरटीयू, कोटा), श्री अशोक नगायच (पूर्व अतिरिक्त चीफ इंजिनियर, JVVNL), डॉ. महेश बुंदेले (निदेशक, पूर्णिमा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग), डॉ. गरिमा माथुर (पूर्णिमा कॉलेज), डॉ. रवि गोयल (CCS-NIAM, जयपुर), डॉ. राजीव अग्रवाल (MNIT, जयपुर), डॉ. संगीत पिल्लई (MNIT, जयपुर), डॉ. विजय चटर्जी (CSIR-CEERI, Pilani), सचिन गुप्ता (उप-निदेशक BIS, जयपुर), डॉ. रानी सक्सेना (RARI, दुर्गापुरा, जयपुर), डॉ. ब्रजराज सिंह, पंकज राव (सहायक कमिश्नर, REPC), इंजी. आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय TEK-Connect 2024 कार्यक्रम 24-25 अक्टूबर 2024 को पूर्णिमा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, सीतापुरा, जयपुर में तथा समापन समारोह 26 अक्टूबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम के पूर्व कृषि क्षेत्र, मिनरल्स क्षेत्र, मेडिकल /आर्युवेद, स्पाइसेज, हेंडीक्राफ्ट पर लघु कार्यशालाएं आयोजित कर NEP 20 को दृष्टिगत रखते हुए रिवर्स फीड बैक लिया जाएगा।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope