• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उपभोक्ताओं के लिए विकल्प, अब कैशलेस भी प्राप्त कर सकेंगे राशन सामग्री

Options for consumers, now cashless can also get ration material - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अब प्रदेशभर के उपभोक्ता अपनी जो भी राशन सामग्री प्राप्त करेंगे, उसकी राशि उसके बैंक खाते से स्वतः ही राशन डीलर के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को सचिवालय में बैंक अधिकारी एवं राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उन्होेंने बताया कि इस प्रक्रिया में उपभोक्ता के लिए विकल्प के रूप में दोनों ही तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी कि वे सीधे डीलर के बैंक खाते में अपने बैंक खाते या भीम यूपीआई वॉलेट के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और डीलर को नकद भुगतान देकर भी अपनी खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इससे प्रदेश के राशन डीलर्स अगर कैशलेस माध्यम से उपभोक्ता से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पैसा लेते हैें तो सरकार द्वारा तय प्रोत्साहन भी देय होगा, जिससे अतिरिक्त आय का सर्जन भी होगा।
सिन्हा ने इस संबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से पोस पर चलने वाला एक सॉफ्टवेयर बैंक के लीड बैंक मैनेजर से समन्वय रखते हुए तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें भारत सरकार के वित्त विभाग एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की डीजिटल इंडिया एवं कैशलेस (एईपीएस) योजना के अनुसार राशन डीलर्स को बिजनेस बैंक सेल्स कोर्सपोण्डेट बनाने की योजना है।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना को क्षेत्र के राशन डीलर के माध्यम से क्रियान्वित करवाए जाने, प्रदेश के समस्त जिला रसद अधिकारी, प्रबंधक नगारिक आपूर्ति एवं विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों का संयुक्त प्रशिक्षण करवाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त अंजू राजपाल, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक दिलीप गोयल, निदेशक तकनीकीएस.सी. गुप्ता, बैंक ऑफ बडोदा के लीड ब्रांच हैड मैनेजर राजीव शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Options for consumers, now cashless can also get ration material
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, ration material, cashless, consumers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved