• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

प्रदेश के एक तिहाई गरीब और जरूरतमंद लोग हमारे विभाग से जुड़े हुए - अरूण चतुर्वेदी

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने नवनियुक्त सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों और परिवीक्षा अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा गरीब, बेसहारा, बुजुर्ग, असहायों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्साह के साथ धरातल पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान देवें।

डॉ. चतुर्वेदी सोमवार को इन्दिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में विभाग के नवनियुक्त 239 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों एवं 15 परिवीक्षा अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों को मजबूत राष्ट्र व समाज को बनाने में अपनी भूमिका का पूरी तरह समर्पित करने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक तिहाई गरीब व जरूरतमंद लोग हमारे विभाग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे ही पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए विभाग की योजनाओं में नवाचार करते हुए लगभग सभी योजनाओं को ऑनलाईन करते हुए बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है जिसका प्रदेश में अच्छा परिणाम मिल रहा है।


इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति ने सम्बोधित करते हुए कहा नवनियुक्त सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों एवं परिवीक्षा अधिकारियों को प्ंचायत समिति स्तर पर समाज के पिछड़े, असहाय, विधवा, परित्यक्ता व बुजुर्ग लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा जिससे पूरी संवेदनशीलता करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग प्रदेश के 65 लाख लोगों को सीधे राहत पहुँचाने में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अधिकारी युवा होने के नाते लोगों की आशा एवं अपेक्षाओं के अनुरूप फील्ड में पूरी ईमानदारी व लगन से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर पालनहारों, पेंशनरों, विधवााओं को पूरी पारदर्शिता से लाभ पहुँचाने के लिए सूचना एवं तकनीकी का उपयोग करना होगा। तभी आप ज्यादा कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के कई नवाचार किये हैं।

इस अवसर पर विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने कहा कि नव नियुक्त सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों एवं परिवीक्षा अधिकारियों को प्ंचायत समिति स्तर पर नियुक्त किया जायेगा जो विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुराक्षा योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता, अनुशासन व पूरे उत्साह के साथ लगन से काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजनाओं के सम्बन्ध में जो जानकारी दी जाये, उन्हें सीखें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-One-third of the poor and needy people connected with our department - Arun Chaturvedi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of social justice and empowerment dr arun chaturvedi, director dr samit sharma, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved