जयपुर । आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर,
टीमवर्क आर्ट्स ने आज फेस्टिवल के 15वें संस्करण को पुनर्योजित करने की घोषणा की । पहले
यह फेस्टिवल जनवरी के अंत में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसका आयोजन 5 मार्च से 14
मार्च 2022 के बीच किया
जायेगा । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फेस्टिवल आयोजन के दौरान केंद्र और राजस्थान सरकार
द्वारा लागू किये गए कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जायेगा ।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
की प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा, “नए वेरिएंट और देशभर में इसके तेजी से
बढ़ते मामलों को देखते हुए, फेस्टिवल को मार्च 2022 में पुनर्योजित करना बेस्ट
रहेगा| हम फेस्टिवल को ऑन-ग्राउंड लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहाँ विचारों और
भावों के उसी प्रवाह को श्रोता महसूस कर पाएँगे ।
आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस साल फिर से
गुलाबी नगरी में लौटेगा, लेकिन अपने हाईब्रिड अवतार में| ये फेस्टिवल ऑनलाइन और ऑफ
लाइन, दोनों ही रूपों में श्रोताओं के लिए उपस्थित रहेगा| हाईब्रिड अवतार में ये
ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं तक, साहित्यप्रेमियों तक पहुँच बना पायेगा, जहाँ देश या
द्वीप की कोई सीमा नहीं होगी । साहित्य, विचारों और सोहार्द्र की ऐसी प्रभावशाली
प्रस्तुति अब तक देखने को नहीं मिली होगी ।
मुख्यमंत्री की घोषणा : 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सरचार्ज भी खत्म
कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, ये कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वाघात - पीएम मोदी
हरियाणा में पहलवानों पर ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव
Daily Horoscope