मोहम्मद ने बताया कि नागौर, बाड़मेर जिलों के कई मदरसों में
संस्थाओं के सहयोग से बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम
सब को मिलकर हर स्तर पर प्रयास करने होेंगे जिससे मदरसों में अच्छी शिक्षा
मिले और बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवाओं में भी आ सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए ऋण देने का भी प्रावधान
है ताकि समाज के गरीब परिवार का बच्चा भी अपनी पढ़ाई कर सके।
अल्पसंख्यक
मामलात मंत्री द्वारा मदरसा इकरा तालीमुलकुरान (रजि.न. 2445) बड़ा पार्क,
तोपखाना हुजूरी, घाटगेट, जयपुर को फर्नीचर (डयूल-डैक्स एवं बैंच) का वितरण
किया एवं जयपुर के 88 पंजीकृत मदरसों को फर्नीचर वितरण के प्रमाण पत्र
वितरित किये गये। राज्य स्तर पर कुल 1200 पंजीकृत मदरसों में 50 हजार
फर्नीचर मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्र्तगत वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम
में किशनपोल के विधायक अमीन कागजी ने बताया कि राज्य सरकार मदरसों के
आधुनिकीकरण के लिए संजीदा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार
चरणबद्ध तरीके से राज्य में मदरसों के आधुनिकीकरण का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महाराजा गल्र्स स्कूल में उर्दू विषय को
भी जोड़कर प्रशंसनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर हज कमेटी के प्रशासक
जमीर अहमद कुरेशी, सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड निशा मीणा, अतिरिक्त
निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग गुंजन सोनी सहित अन्य अधिकारी
मौजूद थे।
पीएम मोदी व नेपाल के पीएम प्रचंड ने की द्विपक्षीय वार्ता
मणिपुर हिंसा पर शाह बोले- हिंसा के मामलों की CBI करेगी निष्पक्ष जांच
राहुल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कहा, कोई अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मांग रहे
Daily Horoscope