• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब शहर चमकाने पर फोकसः सफाई, सड़कों की मरम्मत और आवारा पशुओं की समस्या हल करें अफसर- राजेश यादव

Now focus on making the city shine: Officers should solve the problem of cleanliness, road repair and stray animals - Rajesh Yadav - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मॉनसून की मेहरबानी के बाद अब राजस्थान सरकार का फोकस प्रदेश की सड़कों पर साफ सफाई, उनकी मरम्मत और पौधारोपण के संरक्षण पर है। इसी को लेकर स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने आज उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

राजेश यादव ने कहा कि मॉनसून के कारण शहर में जगह-जगह पेड़ और झाड़ियां बेतरतीब तरीके से बढ़ गए हैं, जिनकी छंटाई करना जरूरी हो गया है। ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने मॉनसून में किए गए पौधारोपण के संरक्षण को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
राजेश यादव ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण शहर की सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद टूटी सड़कों के मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करें और तय करें कि मरम्मत कार्य में अच्छे पदार्थ का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि टूटी सड़कों से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या को जितना जल्द हो सके उतना जल्द खत्म किया जाए।
राजेश यादव ने अधिकारियों से कहा कि फील्ड पर उतर कर शहर की सफाई व्यवस्था का निरंतर जायजा लिया जाए। उन्होंने कहा कि गंदगी और आवारा पशु के कारण बाहर से आने वाले लोगों और विदेशी पर्यटकों में शहर की तस्वीर अच्छी नहीं जाती है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए। साथ ही आवारा पशुओं की समस्या को खत्म करने पर फोकस किया जाए।
बैठक के दौरान DLB डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने अधिकारियों को कहा कि सभी कार्यों के दौरान विभिन्न विभागों के साथ समन्वय के साथ काम किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर समस्या की पहचान करना और उसको समन्वय के साथ दूर करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। ताकि हम देश में राजस्थान की एक अलग तस्वीर पेश कर सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक में जितेंद्र सोनी, कलेक्टर, जयपुर, रुक्मणि रियार आयुक्त, जयपुर ग्रेटर नगर निगम, अभिषेक सुराना, आयुक्त, जयपुर हेरिटेज नगर निगम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now focus on making the city shine: Officers should solve the problem of cleanliness, road repair and stray animals - Rajesh Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, monsoon, rajasthan government, road cleanliness, repair, plantation protection, principal secretary, autonomous government department, ias rajesh yadav, guidelines, senior officials, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved