जयपुर। राजस्थान में डॉक्टरों के बाद अब ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सहकारी बैंक कर्मचारी और अधिकारी भी आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि 16वें वेतन आयोग के समझौते को लागू करने के साथ ही खाली पदों पर तत्काल प्रभाव से भर्तियां की जाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रांतीय महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि राज्य के अपेक्स बैंक, 29 ज़िला सीसीबी, राज्य भूमि विकास बैंक, पीएलडीबी कर्मियों का जनवरी 2019 से 16वाँ वेतनमान समझोता देय है। लेकिन, बार-बार मांग किए जाने के बावजूद इसे अब तक लागू नहीं किया गया है। इसी तरह सहकारी बैंकों में कर्मचारी और अधिकारियों की भारी कमी से किसान को ऋण वितरण, वसूली और ग्राहक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। खाली पदों पर सरकार भर्ती नहीं कर रही है। इससे कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। लोग तनाव में आ रहे हैं। इसलिए खाली पदों पर तत्काल भर्तियां करनी चाहिए।
सहकार नेता आमेरा ने बताया कि गुरुवार से सभी जिलों के सहकारी बैंकों में कर्मचारी-अधिकारी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन 31 मार्च तक जारी रहेगा। यूनियन द्वारा सभी जिलों से सहकारिता मंत्री, रजिस्ट्रार, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता को टेलीग्राम, मेल और डाक से ज्ञापन भिजवाए जा रहे हैं।
सभी जिलों में सहकारी बैंक प्रबन्ध निदेशक व प्रशासक जिला कलेक्टर को वेतन समझोते के माँग पत्र पर वार्ता शुरू करने के लिए यूनियन द्वारा ज्ञापन दिए गए हैं। पिछले 51 माह से लंबित वेतन समझौता लागू नहीं होने से राज्यभर में सहकारी बैंक कर्मियों में राज्य सरकार, सहकारी विभाग और बैंक प्रबन्धन के प्रति भारी असंतोष है। इसलिए वे हड़ताल करने को मजबूर हैं।
ओडिशा ट्रेन हादसा - 280 रेल यात्रियों की मौत, 900 लोग घायल, PM ने की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope