जयपुर। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लिए गए नमूनों की जानकारी केंद्र के पोर्टल पर दर्ज न करना नौ फूड सेफ्टी ऑफिसरों (एफएसओ) को भारी पड़ गया। इस लापरवाही के चलते खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक लिए गए नमूनों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी "फूड सेफ्टी कंप्लायंस सिस्टम" (FSSAI पोर्टल) पर अपलोड नहीं की गई। विभागीय जांच में सामने आया कि कुल 132 मामलों से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आयुक्त ने एफएसओ नरेन्द्र कुमार चेजारा, रतन सिंह गोदारा, नरेन्द्र शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, दीपक सिंधी, राजेश नागर, रमेश चंद यादव, नंद किशोर कुमार और अवधेश गुप्ता को नोटिस जारी किए।
आयुक्त ने सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की चूक न हो। उन्होंने इस कार्रवाई को खाद्य सुरक्षा मानकों के सख्ती से पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
फूड सेफ्टी विभाग की सभी कार्रवाईयों की जानकारी "फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया" (FSSAI) की साइट पर अपलोड की जाती है। इससे जनता को विभागीय गतिविधियों की जानकारी मिलती है और खाद्य सुरक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ती है।
हालांकि, जयपुर समेत अन्य जिलों में फूड सेफ्टी ऑफिसरों द्वारा पिछले कुछ महीनों से यह प्रक्रिया अनदेखी की जा रही थी, जिससे विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope