• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
3 of 3

नए फीचर और हाईटेक्नालॉजी के साथ नोकिया ने वापसी की, नए फोन लॉच किए

नोकिया फोंस की डिज़ाईन की संपन्न विरासत से प्रेरित, नोकिया 8 सिरोको का खूबसूरत डिज़ाईन और कॉम्पैक्ट स्टाईल बेहतरीन क्राफ्ट्समैनशिप एवं सार्थक इनोवेशन का श्रेष्ठ मिश्रण है। इसमें स्टोरीटेलिंग के शानदार गुण हैं, जिनमें इन्हेंस्ड ड्युअल साईट, ज़ीस ऑप्टिक्स एवं नोकिया स्पैशियल ऑडियो के साथ पूर्णतः ट्यून की गई अकाउस्टिक शामिल हैं। नोकिया 8 सिरोको अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट पॉवरहाउस और अब तक का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन है। इसकी कर्व्ड ग्लास फिनिश में प्रेसिज़न-क्राफ्टेड स्टेनलेस स्टील फ्रेम है, जो शक्ति एवं खूबसूरती का अद्भुत संगम पेश करता है। किनारों पर केवल 2 मिमी मोटा, नोकिया 8 सिरोको में छोटे बेज़ेल और मोल्डेड बॉडी कर्व्स के साथ कर्व्ड एज़-टू-एज़ पीओलेड 2के 5.5 ईंच डिस्प्ले है, जो अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट प्रोफाईल निर्मित करता है।इसका स्टील फ्रेम 6000 सीरीज़ एलुमीनियम के मुकाबले 2.5 गुना अधिक शक्तिशाली हैै, और 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ जोड़ा गया। यह पूर्ण संतुलित व हल्के वजन का है। ड्युअल डायमंड-पॉलिश्ड स्टेनलेस स्टील फ्रेम की बेहतर ग्रिप के कारण यह आपके हाथों में पूरी तरह सुरक्षित महसूस होता है। ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ नोकिया 8 सिरोको के ड्युअल रियर सेंसर तथा कम प्रकाश में भी शानदार परफॉर्मेंस के लिए अल्ट्रा सेंसिटिव, वाईड एंगल प्राईमरी कैमरा तथा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सल के सेकंडरी कैमरा के साथ आप हर बारीकी को कैमरे में कैद कर सकते हैं। प्रो कैमरा मोड के द्वारा आपको खींची गई हर पिक्चर पर पूरा मैन्युअल कंट्रोल मिलता हजिससे आप एक प्रोफेशनल की जरह फोटो खींच सकते हैं।

उपलब्धता एवं ऑफरः
नोकिया 8 सिरोको ब्लैक रंग में उपलब्ध है। ग्राहक इसे 20 अप्रैल, 2018 से नोकिया फोंस शॉप, फ्लिपकार्टडॉटकॉम और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स, जैसे संगीता, पूर्विका, बिग सी, क्रोमा और रिलायंस पर प्रि-बुक कर सकते हैं (ऑनशेल्फ दिनांक: 30 अप्रैल, 2018)। एयरटेल के ग्राहकों को नोकिया 8 सिरोको खरीदने पर 120 जीबी का अतिरिक्त डेटा बेनेफिट मिलेगा। प्रिपेड ग्राहकों को 199 या 349 रु. के पहले छः रिचार्ज पर हर बार 20 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा, पोस्टपेड ग्राहक 399 रु. या 499 रु. के प्लान पर छः महीनों के लिए हर माह 20 जीबी अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल के ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का एक्सटेंडेड निशुल्क सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और आईसीआईसीआई बैंक 31 मई 2018 तक 5ः कैशबैक की पेशकश करेगा।
इसके अलावा ग्राहकों को मेकमाईट्रिप पर घरेलू होटल बुक करने पर 25 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। नोकिया 8 सिरोको बजाज फिनसर्व एवं होम क्रेडिट द्वारा एवं क्रेडिट कार्ड पर जीरो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। नोकिया 8 सिरोको 49,999 रु. के सर्वश्रेष्ठ मूल्य में उपलब्ध है।

एचएमडी ग्लोबल के बारे में:

एसपू, फिनलैंड स्थित, एचएमडी ग्लोबल ओवाई नोकिया फोंस और टेबलेट्स का नया घर है। एचएमडी स्मार्टफोंस एवं फीचर फोंस की व्यापक श्रृंखला डिज़ाईन करके मार्केट करता है, जो विभिन्न कीमतों और विभिन्न ग्राहकों पर केंद्रित हैं। इनोवेशन एवं क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, एचएमडी ग्लोबल ओवाई फोन और टेबलेट्स के नोकिया ब्रांड का एक्सक्लुसिव लाईसेंसी है। नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है।नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। एन्ड्रॉयड, एन्ड्रॉयड वन, गूगल एवं गूगल फोटोज़ गूगल एलएलसी के ट्रेडमार्क हैं। ओरियो मोंडेलेज़ इंटरनेशनल, इंक. ग्रुप का ट्रेडमार्क है। क्वालकोम एवं स्नैपड्रैगन क्वालकोम इन्कॉर्पोरेटेड के उत्पाद हैं, जो यूनाईटेड स्टेट्स एवं अन्य देशों में रजिस्टर्ड है। ज़ीस एवं ज़ीस लोगो कार्ल ज़ीस एजी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं और कार्ल ज़ीस विज़न जीएमबीएच के लाईसेंस के तहत प्रयोग किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

यह भी पढ़े

Web Title-Nokia returned indian market with new features and hytechnology,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nokia, mobile phone market, jaipur, rajasthan, launch in jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, nokia returned indian market with new features and hytechnology,
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved