जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद और संगठित अपराधों में संलिप्तता के आरोप में कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर एक बड़ा कदम उठाया है। आतंकवादी लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, अनमोल फर्जी पासपोर्ट के सहारे देश से फरार हो चुका है, और उसके खिलाफ राजस्थान समेत कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।
अनमोल, जिसे भानू प्रताप के नाम से भी जाना जाता है, पंजाब के फाजिल्का का निवासी है और उस पर आतंकवाद से जुड़े मामलों में पिछले साल आरोप पत्र दायर किया गया था। NIA ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल की भी सहायता मांगी है। अनमोल के खिलाफ NIA के दो मामलों में जांच चल रही है और इंटरपोल की सहायता से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope