• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

NHM मिशन निदेशक के नेतृत्व रविवार को अस्पतालों की स्वच्छता जांचने रवाना होंगी 8 टीमें

NHM Mission Director will lead 8 teams to check sanitation of hospitals on Sunday - Jaipur News in Hindi

जयपुर। विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक डाॅ.समित शर्मा के नेतृत्व में रविवार, 21 अप्रेल को प्रातः स्वास्थ्य भवन से 42 निरीक्षण टीमों में से 8 टीमें राजकीय चिकित्सालयों में स्वच्छता सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जांच हेतु रवाना होंगी। सोमवार को शेष 34 टीमें विभिन्न जिलों में निरीक्षण के लिए जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता-साफ-सफाई, निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना एवं अन्य सेवाओं की जांच करने के लिए गठित की गई हैं।

मिशन निदेशक डाॅ.समित शर्मा ने बताया कि इन टीमों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण प्रदेश के चिकित्सालयों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत साफ-सुथरे सुव्यवस्थित एवं अच्छी सेवाएं देने वाले राजकीय अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई-स्वच्छता, बायो मेडिकल कचरे का प्रबंधन, संक्रमण रोकने हेतु प्रैक्टिस, साफ पानी-भोजन की उपलब्धता एवं अस्पताल द्वारा रोगियों को प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं का आकलन किया जाता है।

डाॅ. शर्मा ने बताया कि अभियान के लिए रविवार को रवाना होने वाली आठ टीमों को ‘ए’ से ‘एच’ में वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्ड निरीक्षणों के दौरान अघिशासी एवं सहायक अभियंताओं को भी मौके पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्वच्छता एवं रखरखाव के सिविल, इलेक्ट्रिक या अन्य तकनीकी पक्षों से संबंधी आवष्यक मामलों को सीधे सुधार हेतु भिजवाया जा सके।

मिशन निदेशक ने बताया कि रविवार को टीम ‘ए’ चाकसू, निवाई, टोंक, छान, दूरू, देवली, सावर, टीम ‘बी’ सांगानेर, फागी रेनवाल, रेलवाल, सोडा, डिग्गी, मालपुरा, केकडी, सरवाड, नसरीराबाद, टीम ‘सी’ भांकरोटा, बगरू, दूदू, साखून, किशनगढ़, गंगवाना, सराधना, खारवा, जोधपुर, टीम ‘डी’ कालवाड़, जोबनेर, नावां, कुचामन, छोटी खाटू, लारनव, रोल, नागौर, टीम ‘ई’ ब्यावर, जवाजा, बर, निमज, जैतारण, बिलाड़ा एवं टीम ‘एफ’ पीसांगन, रायपुर, पिपलिया, सोजत रोड, सोजत सिटी, मारवाड़ जंक्शन एवं रोहट के चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण करेगी। टीम ‘जी’ अलवर एवं टीम ‘एच’ सीकर का दौरा करेगी।

डाॅ. शर्मा ने बताया कि सभी टीमों को स्वच्छता, एमएनडीवाई एवं एमएनजेवाई के साथ ही अस्पतालों में अन्य व्यवस्थाओं की सुनिश्चतता की जांच करने को निर्देशित किया गया है। इनमें अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर चिकित्सा संस्थान का बोर्ड एवं संकेतक लगा होना, मुख्य भवन पर अस्पताल का नाम ग्लोसाईन अथवा एलईडी से प्रदर्शित होना, मुख्य दरवाजे पर कॉउ केचर की स्थिति सही होना यानी उसका धूल मिट्टी नहीं होना, समुचित पार्किंग व्यवस्था, परिसर के पेड़ों पर सफेद एवं कत्थई रंग की पट्टी, उनकी कटाई-छंटाई करना, गमले सही विन्यास में एवं साफ - सुथरे लगे होना, क्षतिग्रस्त दीवारांे को सही करवाना, नालियां साफ रखना तथा मैन हॉल ढक कर रखना, रात्रि में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था, भवन की छत की साफ सफाई, बन्द नाले खोलना, पानी की टंकी की सफाई, उनपर ढक्कन होना सुनिश्चित करना, छत या दीवारों पर उग आए पौधे हटाना, छत की दरारों का ट्रीटमेंट करना जैसे कार्य शामिल हैं।

गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवा देने वाले राजकीय चिकित्सालयो को 50 हजार से 50 लाख रुपए तक का पुरस्कार मिशन निदेशक एनएचएम डाॅ. समित शर्मा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों के गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत प्रथम आने वाले जिला अस्पताल को 50 लाख एवं द्वितीय को 20 लाख रु की राशि प्रदान की जाती है। 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 10 जिला चिकित्सालय को 3 लाख रु का सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है। इसी प्रकार सर्वोत्तम उप जिला अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख, द्वितीय को 10 लाख एवं 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 उप जिला अस्पतालों अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक-एक लाख का सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है।

डाॅ. शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिले में सबसे अच्छी (प्रथम आने वाले) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख रु का पुरस्कार एवं राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी पी एच सी को 50000 रु का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक राजकीय चिकित्सालय का चार बार आकलन किया जाता है, जिसमें जिला स्तरीय अवार्ड समिति एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति चयन को अंतिम रूप देती है। अच्छे कार्य करने वाले एवं रोगियों को अच्छी सेवा देने वाले अस्पतालों को यह पुरस्कार अगले वर्ष 26 जनवरी को दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NHM Mission Director will lead 8 teams to check sanitation of hospitals on Sunday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mission director dr samit sharma, 42 inspections, 8 teams, health services, investigation, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved