• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा सहभागिता से विकसित होंगे आधुनिकतम करघे: आयुक्त डॉ. पाठक

Newest looms will develop from youth participation: Commissioner Dr Pathak - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर डॉ. कृृष्णा कांत पाठक ने सोमवार को जयपुर में स्वेज फार्म स्थित थार हाथकर्घा एवं हस्तकला उत्पादक सहकारी समिति में हाथकरघा बुनकरों के फोटोयुक्त परिचय पत्र बनाने के शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सभी जिला उद्योग केन्द्रों पर आज 8 जुलाई से 19 जुलाई तक शिविर आयोजित कर हाथकरघा बुनकरों के परिचय पत्र बनाने का काम आरंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि बनुकरों यह पहचान पत्र निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। जयपुर में जिला उद्योग केन्द्र जयपुर शहर व ग्रामीण द्वारा बुनकरों की सुविधा के लिए स्वेजफार्म व जगतपुरा में परिचय पत्र बनाने की व्यवस्था की गई है।

आयुक्त डॉ. कृृष्णा कांत पाठक ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष के इंजीनियरिंग कॉलेजों के युवाओं की सहभागिता तय करते हुए कम लागत के आधुनिकतम तकनीक व गुणवत्तायुक्त करघा विकसित करने के लिए शोध करवाया जाएगा। इससे आधुनिकतम तकनीक के करघे बुनकरों को उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि अनुमोदित डिजाइन के करघे के लिए संबंधित इंजीनियरिंग कॉलेज का पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आयुक्त डॉ. पाठक ने बताया कि महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्रों द्वारा उद्योग केन्द्र परिसर में करघा लगाया गए हैं और षिविर में आने वाले बुनकरों से करघा संचालित करवा कर परिचय पत्र बनाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से प्रदेष के करीब 25 हजार से अधिक बुनकरों को लाभ होगा।

इस अवसर पर बुनकर संघ के अध्यक्ष पवन सारष्वत ने बताया कि बुनकर संघ द्वारा बुनकरों को जिला उद्योग केंद्रों तक लाकर बुनकर परिचय पत्र बनाने में आवश्यक सहयोग व समन्वय किया जा रहा है। सभी जिला उद्योग केन्द्रों पर शिविर अवधि के दौरान जिले के हाथकरघा बुनकरों के फोटोयुक्त परिचय पत्र निःशुल्क बनाए जाएंगे।

बुनकर संघ के महाप्रबंधक आर के आमेरिया ने बताया कि प्रदेष के हाथकरघा बुनकरों की सुविधा के लिए षिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुनकर परिचय पत्र केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं में उपयोगी होंगे। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जयपुर शहर डीडी मीणा, ग्रामीण सुभाष शर्मा ने बताया कि अभियान के पहले दिन करीब 25 बुनकरों ने पंजीयन करवाया है। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र से उपनिदेशक शिल्पी पुरोहित, बुनकर संघ के अमित बोहरा, विभाग, बुनकर संघ व बुनकर समितियों के प्रतिनिधि और बुनकर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Newest looms will develop from youth participation: Commissioner Dr Pathak
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: csr dr krrishna kant pathak, youth participation will be developed, latest looms, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved