जयपुर। भारतीय रेल में सफर के दौरान सोने को लेकर टीटीई को हाेने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की ओर से सोने का टाइम फिक्स किया गया है। नींद निकालने के दौरान यात्रियों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इन्हीं परिस्थितयों से निबटने के लिए रेलवे बार्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक अब आरक्षित कोच में यात्री रात 10 से सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं। रेलवे के इस फैसले से अब टीटीई को भी यात्रियों में जगह को लेकर होने वाले विवाद सुलझाने में आसानी रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जी हां, भारतीय रेल में सफर के दौरान सोने वाले यात्रियों के नींद लेने का समय निर्धारित कर दिया गया है। रेलवे ने आरक्षित डिब्बों में सोने के लिए तय समय में बदलाव कर दिया है। वजह रेल में सफर के दौरान सोने को लेकर कई बार झगड़े होते हैं। इन झगड़ों को कम करने के लिए रेलवे ने सोने के आधिकारिक समय में एक घंटे की कटौती कर दी है। खास बात यह है कि रेलवे के इस नियम के बारे में यात्रियों को अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं है।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope