• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर कलेक्ट्रेट में नए ईआरओ-नेट का प्रशिक्षण

New ERO-Net training in Jaipur collectorate - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जिले में निर्वाचन से संबंधित कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के संबंध में जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में शनिवार को रिटर्निंग अधिकारियों (आर.ओ.) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (ए.आर.ओ.) का ईआरओ नेट पर एक दिवसीय चुनाव तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गये नये ईआरओ-नेट के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि चुनावों में आरओ एवं ए.आर.ओ. की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी सक्रियता एवं सजगता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का अद्यतन होना आवश्यक है, जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईआरओ-नेट पर ऑनलाइन अपडेट की जावेगी।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान सम्पन्न हो, इसके लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है, सभी आरओ एवं ईआरओ इसे सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन करें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुनील भाटी ने कहा कि बी.एल.ओ., सुपरवाइजर, आर.ओ. एवं एआरओ की निर्वाचन नामावलियों से संबंधित कार्य को गम्भीरता से लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी महेश चंद गुप्ता ने स्क्रीन पर ईआरओ-नेट एवं मोबाईल के माध्यम से मतदाता सूचियों को अपडेट करने, नाम जोडने-हटाने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New ERO-Net training in Jaipur collectorate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ero-net training, jaipur collectorate, district election officer, siddharth mahajan, additional district collector ii, sunil bhati, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved