• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ना युवा, ना आक्रोश सिर्फ हास्य और नौटंकी, राहुल गांधी की विफल रैली: डाॅ. सतीश पूनियां

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली को हास्य व नौटंकी करार देते हुए कहा कि राहुल गाँधी हमेशा कुछ ना कुछ अनूठा करते है, ‘‘चुनाव दिल्ली में और रैली जयपुर में।’’ यह प्रदेश की जनता के लिए आश्चर्य का विषय है कि राहुल गाँधी इतना राजनीतिक चातुर्य कहाँ से लाते है?

डाॅ. पूनियां ने कहा कि जयपुर का प्रसिद्ध ऐतिहासिक अल्बर्ट हाॅल जहाँ पर अक्सर कवि सम्मेलन, महामूर्ख सम्मेलन होते आये है, वहाँ पर राहुल गाँधी ने जनता का अच्छा मनोरंजन किया। कल रात से ही व्यापार मण्डलों के लोगों द्वारा फोन आ रहे थे, की थानों से पुलिस के लोग आये और कह रहे थे कि आपकी दुकानों पर काम करने वाले सारे कर्मचारी कल अल्बर्ट हाॅल जाने चाहिए। इसी प्रकार सरकार के दबाव के चलते स्कूल एवं काॅलेजों के प्रिसिंपलों ने विद्यार्थियों को रैली में जाने का सर्कुलर जारी किया। इसका उदाहरण देते हुये डाॅ. पूनियां ने बताया कि ज्ञानदीप काॅलेज, गौनेर व अजमेर के विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर भेजा है, जिसमें जबरन बस में बैठाकर ले जाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि न्यूनतम 100 विद्यार्थी भेजने है, उन विद्यार्थियों को भी कहा गया यदि नहीं जाओगे तो प्रेक्टिकल में गड़बड़ होगी।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि रैली में फिल्मी मनोरंजन के अच्छे गानों पर लोग नाच रहे थे, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस रैली का नाम युवा आक्रोश रैली रखा गया था, जिसमें ना तो युवा थे और ना हीं आक्रोश। ‘‘था तो केवल आक्रोश से भरा हुआ बेरोजगार युवा’’ जो केवल अपना बेरोजगारी भत्ता 3500/- रूपये मांग रहा था, जिसकी घोषणा राहुल गाँधी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की थी। डाॅ. पूनियां ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक व एनआरसी पर युवराज के मुख से कुछ नहीं कहा गया और जो कहा गया वो असत्य कहा गया। राहुल गांधी ने एक जानकारी ओर राजस्थान की जनता को दी है कि ‘‘हिन्दुस्तान और देश’’ यह हम पहले एक मानते थे, लेकिन अब पता लगा की अलग-अलग है। राहुल गांधी के भाषण में यह कहा गया कि जो युवा है, वह हिन्दुस्तान को भी बदल सकता है और देश को भी बदल सकता है। आज पता लगा की दोनों अलग-अलग है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Neither youth, nor outrage, only humor and gimmick, Rahul Gandhi failed rally: Dr. Satish punni
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: satish pooni, rahul gandhi, youth outrage rally, nautanki agreement, election delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved