जयपुर। 1 नवंबर 2024 को पररवादी दिनेश कुमार कनोड़िया ने थाना शास्त्रीनगर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2024 की रात को नेहरू नगर, पानीपेच स्थित उनके मकान की दीवार फांदकर अज्ञात चोर घर में घुसे और तीन मोबाइल फोन व दो हैमर मशीनें चुराकर फरार हो गए। इस रिपोर्ट पर थाना शास्त्रीनगर में प्रकरण संख्या 500/2024 धारा 457 और 380 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर रश्मि डोगरा डूडी के निर्देश पर, सहायक पुलिस उपायुक्त शास्त्रीनगर शिवरतन गोदारा के सुपरविजन में थानाधिकारी दीप खदाव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और चोरी हुए मोबाइल की सीडीआर प्राप्त की।
मुल्ज़िमों की पहचान और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शोराब उर्फ बाबू और इकरामुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जयपुर शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक वारदातों में संलिप्तता कबूल की।
आरोपियों का विवरण
शोराब उर्फ बाबू पुत्र निशार अहमद, उम्र 24 वर्ष, निवासी महनानगर, सोडाला, थाना सोडाला, जयपुर।
इकरामुद्दीन पुत्र इस्त्यामुद्दीन, उम्र 48 वर्ष, निवासी ए-14, राजीव नगर हटवाड़ा, थाना सदर, जयपुर।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope