जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं को लागू करने में तत्परता से कार्य नहीं करने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को चार्जशीट देने के साथ विकास अधिकारियों को एपीओ करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राठौड़ बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्मार्ट विलेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा वितरण अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope