• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 - सजग मतदाता मजबूत लोकतंत्र की नींव - नवीन महाजन

National Voters Day 2025 - Aware voters are the foundation of a strong democracy - Naveen Mahajan - Jaipur News in Hindi

राज्य स्तरीय समारोह में 33 अधिकारी सम्मानित होंगे


जयपुर, । मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान नवीन महाजन ने कहा है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का सजग रहना जरूरी है. "मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही भारत निर्वाचन आयोग हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करता है." उन्होंने नई पीढ़ी को लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने और चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की ।
महाजन ने गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) से पूर्व आयोजित चित्रकला कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी की . कार्यशाला का आयोजन निर्वाचन विभाग राजस्थान, जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर तथा राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस कार्यशाला में 35 विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित चित्र बनाए, जिनको राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में शनिवार को आयोजित मुख्य समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चित्रकला कार्यशाला के दौरान चित्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की जनसंख्या अधिक होने के चलते भारत एक युवा देश है. इसलिए नई पीढ़ी की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार के गठन की प्रक्रिया में मतदान के जरिए प्रतिनिधि चुनने के अपने अधिकार का उपयोग करे. लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का पहला कदम मतदाता के रूप में पंजीकरण है. उन्होंने बताया कि युवा 18 वर्ष की आयु में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए), निर्वाचन आयोग की फोन हेल्पलाइन 1950 और मतदाता सेवा पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं ।

महाजन ने कार्यशाला के अवलोकन के दौरान चित्रकारों द्वारा तैयार किए जा रहे चित्रों के थीम और सन्देश पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी कला के जरिए की गई सहज अभिव्यक्ति दर्शकों को गहरे से प्रभावित करती है । इसलिए चित्रों के माध्यम से मतदाताओं को उनके अधिकारों और मतदान के महत्त्व के प्रति जागरूक करने का सन्देश एक बेहतरीन प्रयास है. विद्यार्थियों ने भारत निर्वाचन आयोग के थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' को अपने कैनवास पर दर्शाने के लिए बंधनों को तोड़कर मतदान में भागीदारी, मतदान को उत्सव की तरह मनाने, दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने आदि भावों को चित्रित किया ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक निर्णायक मण्डल द्वारा कार्यशाला में बनाए गए चित्रों के लिए चयनित 3 चित्रकारों को सम्मानित किया. उन्होंने स्कूल ऑफ आर्ट आयोजन में भाग लेने के लिए स्कूल ऑफ आर्ट के प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना की. गुरुवार सुबह जवाहर कला केन्द्र में चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला कलक्टर जयपुर ने किया. इस अवसर पर स्कूल ऑफ आर्ट के प्राचार्य अनिल खंडेलवाल, निर्वाचन विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवा चित्रकार उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह 25 जनवरी शनिवार को प्रदेश के राज्य पाल श्री हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में मतदाताओं की कुल संख्या 5,45,69,501 हो गई है. प्रदेश की मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात (जेंडर रेश्यो) तथा जनसंख्या-मतदाता अनुपात (ईपी रेश्यो) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. राज्य में लैंगिक अनुपात अक्तूबर 2024 में 924 की तुलना में अब बढ़कर 932 हो गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है. राजस्थान में मतदाता-जनसंख्या अनुपात का औसत भी 650 की तुलना में बढ़कर 663 हो गया है ।
महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण सहित में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । इनमें करौली, बाड़मेर, बारां, बूंदी एवं दौसा के जिला निर्वाचन अधिकारी क्रमश: नीलाभ सक्सेना, टीना डाबी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अक्षय गोदारा एवं श्री देवेन्द्र कुमार तथा गंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीना सहित 10 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 2 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 2 सुपरवाइजर, 10 बूथ लेवल अधिकारी, एक पुलिस उप निरीक्षक और निर्वाचन विभाग के 2 कार्मिक शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National Voters Day 2025 - Aware voters are the foundation of a strong democracy - Naveen Mahajan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national voters day 2025, ias naveen mahajan\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved