• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर 16 को करेगी विरोध प्रदर्शन

National Herald case: Congress to protest outside ED office in Jaipur on 16th - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद अब यह मामला राजनीतिक तापमान में तब्दील हो गया है। इस कदम को कांग्रेस ने "कानून के शासन के नाम पर राज्य प्रायोजित अपराध" बताया है। इसी के विरोध में कांग्रेस बुधवार, 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नागरिकों से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक कानूनी मुद्दा नहीं, बल्कि सत्ता द्वारा लोकतांत्रिक विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है।"
गहलोत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट लोकतंत्र को कुचलने की साजिश का अगला भाग है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यह मोदी सरकार की बदले की राजनीति का नया हथकंडा है। विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। कांग्रेस एकजुट है, सच के लिए, अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। #SatyamevaJayate
गहलोत का बयान इस ओर इशारा करता है कि कांग्रेस अब इस मामले को सीधे ‘लोकतंत्र बनाम सत्ता’ की लड़ाई के रूप में जनता के सामने ला रही है। पार्टी इसे एक राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है, जिसमें विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति की जब्ती और आरोप पत्र दाखिल करना कानून का दुरुपयोग है, जो भारत के संवैधानिक मूल्यों पर चोट करता है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह प्रदर्शन सिर्फ एक कानूनी फैसले के खिलाफ प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि बिहार समेत कुछ राज्यों के चुनावों से पहले विपक्ष की व्यापक रणनीति का हिस्सा भी है, जहां कांग्रेस मोदी सरकार को ‘तानाशाही प्रवृत्ति’ से जोड़ने का प्रयास कर रही है। ‘सत्यमेव जयते’ को एक भावनात्मक और वैचारिक अस्त्र बनाकर कांग्रेस इस लड़ाई को अब कोर्ट कक्ष से बाहर सड़कों पर ले आई है जो आने वाले समय में सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव को और तीव्र कर सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National Herald case: Congress to protest outside ED office in Jaipur on 16th
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, ed chargesheet, sonia gandhi, rahul gandhi, congress leaders, national herald case, political heat, state-sponsored crime, rule of law, congress protest, demonstration, ed office, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved