• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

3 से 7 अगस्त तक होगा “नेशनल हैण्डलूम वीक“ का आयोजन

National Handloom Week will be organized from 3rd to 7th August - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान हथकरघा बुनकरों एवं खादी क्षेत्र में उत्पादित होने वाले विभिन्न उत्पादों को प्रोत्साहित करने एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रेताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से 3 से 7 अगस्त तक जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में “नेशनल हैण्डलूम वीक“ का आयोजन किया जायेगा। इस 5 दिवसीय आयोजन के दौरान हैण्डलूम एवं खादी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। आयोजन के दौरान खादी व हैण्डलूम उत्पदों की मार्केटिंक की व्यवस्था एवं क्रेताओं से उत्पादों का परिचय कराने हेतु बॉयर-सेलर मीट का आयोजन किया जायेगा जिसमें निर्यातक, बाईग हाउस, राजकीय विभाग, संस्थान, रेल्वे, होटल्स सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। राज्य खादी एवं हैण्डलूम बुनकरों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे परिवर्तन एवं नई डिजाइन्स से अवगत कराने हेतु “वर्कशॉप“ एवं “सेमिनार“ का आयोजन किया जायेगा। हैण्डलूम वीक के दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं हथकरघा व खादी उत्पादों के लाईव डेमो की व्यवस्था भी की गई है। इस आयोजन में राज्य के हथकरघा व खादी से संबंधित संस्थान एवं विभागों सहित राज्य की अपेक्स समितियां, उत्पादक व निर्यातक भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान बुनकर सेवा केन्द्र, भारत सरकार द्वारा थीम पवेलियन स्थापित किया जायेगा जिसमें हथकरघा वस्त्रों की बुनाई के लाईव डेमो की व्यवस्था की जायेगी। उक्त आयोजन के समापन समरोह के दौरान राज्य के हथकरघा बुनकरों को पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।

उक्त आयोजन के संबंध में 25.अप्रैल को वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में महेन्द्र कुमार पारख, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य, नलिनी कठोतिया, प्रबन्ध निदेशक,रूडा, मनीषा अरोड़ा, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान हथकरघा विकास निगम, प्रतीक झांझड़िया, प्रबन्ध निदेशक, बुनकर संघ सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National Handloom Week will be organized from 3rd to 7th August
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan handloom weavers, khadi products, jawahar kala kendra, national handloom week, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved