जयपुर। जिला प्रशासन द्वारा जयपुर नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बुधवार को नगर निगम के 8 वार्डों में शिविर लगेंगेे। इनमें वृद्धावस्था, विधवा तथा विशेष योग्यजन पेंशनधारी, श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिक, अनाथालय, वृद्धाश्रम एवं कुष्ठआश्रम में पंजीकृत व्यक्तियों, गैर सफाईकर्मियों तथा कुलियों जैसी श्रेणियों के व्यक्तियों के नाम जोड़े जायेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि बुधवार, 22 नवम्बर को विद्याधर नगर जोन में वार्ड 79 के लिए सर्वानन्द हाल सिन्धु नगर नाहरी का नाका एवं वार्ड 10 के लिए अम्बाबाडी सामुदायिक केन्द्र, सांगानेर जोन के वार्ड 47 के लिए सेक्टर 17, सिन्धु सागर भवन, प्रताप नगर एवं हवामहल (पूर्व) जोन के वार्ड 70 के लिए फायर स्टेशन, घाटगेट, सिविल लाईन जोन के वार्ड 17 के लिए नया पार्षद वार्ड कार्यालय, अर्चना स्कूल के सामने एवं वार्ड 57 के लिए महेश नगर के सामुदायिक केन्द्र, मानसरोवर जोन के वार्ड 43 के लिए जोन कार्यालय गोखले मार्ग, मोती डूंगरी जोन के 53 वार्ड के लिए मालवीय नगर सेक्टर नं. 3 सामुदायिक केन्द्र, में शिविर आयोजित होेगा।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope