जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं शहादत दिवस को सर्वोदय दिवस के रूप में आयोजित करते हुये चिकित्सा विभाग ने प्रदेशभर में नशा मुक्ति अभियान, एनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम एवं ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता सर्वे अभियान 30 जनवरी से शुरू किया है। इस अवसर पर प्रदेशभऱ के स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों एवं कार्यालयों में नशा मुक्ति अभियान के तहत ‘‘जीवन के लिए प्रतिज्ञा‘‘ भी दिलवाई गई। चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने बुधवार को जोधपुर के डा. एस.एन. मेडिकल कालेज सभागार में राज्य स्तरीय में इन तीनों अभियान का शुभारम्भ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डा. शर्मा ने कहा कि निरोग राजस्थान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सर्वप्रथम एनीमिया रोग से शत प्रतिशत मुक्ति आवश्यक है। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत आईएफए की गोलियां सभी आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों, कालेजों एवं चिकित्सा सस्थानों में शरीर में खून की कमी वाले 6 माह से लेकर 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों, 20 से 24 वर्ष की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को खिलायी जायेगी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं आमजन को नशा न करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारियां दी जायेंगी। राजकीय कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, आंगनबाडी आदि को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाया जायेगा। सभी जिला अस्पतालों में तम्बाकू मुक्ति उपचार व परामर्श सेवायें उपलब्ध हैं। ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता सर्वे अभियान के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी 2019 तक प्रदेश भर में गांव-गांव तक सर्वेक्षण कर कुष्ठ संभावित रोगियों को निःशुल्क उपचार सेवायें प्रदान की जायेंगी।
भाजपा-शिवसेना में गठबंधन, भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पुलवामा: 18 घंटे चली मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाबल शहीद
पुलवामा हमले को लेकर ममता ने कंसा मोदी सरकार पर तंज, कही ये बात, यहां जानिए...
Daily Horoscope