जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को ‘‘नमो वॉलंटियर संभाग कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों से नमो वॉलंटियर की कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन महामंत्री चंद्र्रशेखर ने नमो वॉलंटियर्स की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ पर सदस्यता अभियान, शक्ति केन्द्र का संचालन और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला के दौरान मुख्य रूप से जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर सभी नमो वॉलंटियर को कार्ययोजना की जानकारी भी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से जनसभा के दौरान पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था और जनसभा की तैयारियो के विषय में विस्तृत चर्चा की गई और सुझाव लिए गए। इस दौरान कार्यशाला में विस्तारक योजना के प्रदेश संयोजक राजेश गुर्जर, नमो वॉलंटियर्स के प्रदेश संयोजक विक्रम सिंह शेखावत, सह-संयोजक भवानी पाईवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope